हैदराबाद: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' ने कर्नाटक चरण पूरा करने के बाद रविवार को तेलंगाना में प्रवेश किया. पदयात्रा के राज्य में प्रवेश करने पर कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के नेताओं ने तेलंगाना-कर्नाटक सीमा पर गांधी का भव्य स्वागत किया. लोकसभा सदस्य एवं तेलंगाना में पार्टी मामलों के प्रभारी मणिकम टैगोर, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और पार्टी के कई नेताओं ने गांधी का स्वागत किया. यात्रा के तेलंगाना में प्रवेश करते समय कृष्णा नदी पर बने पुल पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि वायनाड से सांसद गांधी ने तेलंगाना में कुछ समय के लिए पदयात्रा की और फिर वह राज्य के नारायणपेट जिले के गुडेबेलूर में रुके. उन्होंने बताया कि बाद में गांधी हेलीकॉप्टर से हैदराबाद के लिए रवाना हुए और वह दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यात्रा को दीपावली के दौरान रविवार दोपहर से 26 अक्टूबर तक तीन दिनों के लिए रोका जाएगा. इसके बाद यात्रा गुडेबेलूर से 27 अक्टूबर की सुबह फिर से आरंभ होगी.