दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bharat Jodo yatra in Ramban JK: जम्मू कश्मीर के रामबन में निकाली गई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई. खराब मौसम के बावजूद राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी समर्थकों ने यात्रा निकाली. वहीं श्रीनगर में कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को ठहराने के लिए होटलों में 500 से ज्यादा कमरे बुक करा लिए गए हैं.

Etv BhCongress Bharat Jodo reached Chanderkote in Ramban districtarat
Etv Bharatजम्मू कश्मीर के रामबन में निकाली गई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

By

Published : Jan 25, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 8:27 PM IST

जम्मू: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बारिश के बीच बुधवार को रामबन से अपनी भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाया और अब वह बनिहाल की ओर जा रहे हैं. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन से बनिहाल की यात्रा चुनौतीपूर्ण हो सकती है. कश्मीर को बाकी देश से जोड़ने वाले इस 270 किलोमीटर लंबे और एकमात्र राजमार्ग पर पंथियाल, मेहर तथा मगरकोट जैसे अनेक हिस्से हैं जहां बारिश के बीच पहाड़ों से पत्थरों के गिरने की आशंका है.

रामबन जिले में भारी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर पत्थर गिरने के बाद बुधवार को राजमार्ग पर यातायात निलंबित कर दिया गया. पत्थर गिरने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जहांजैब सिरवाल ने बताया कि यात्रा भारी बारिश के कारण एक घंटे की देरी से बाठी से सुबह करीब नौ बजे शुरू हुई और अपने 131वें दिन यह सुगमता से बढ़ रही है.

अपनी पहचान बन चुकी सफेद टी-शर्ट पहनकर ही यात्रा शुरू करने वाले राहुल ने बाद में एक काला रेनकोट पहन लिया. बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक हाथों में तिरंगा लेकर राहुल के स्वागत के लिए रास्ते पर जमा हुए हैं. जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष विकार रसूल वानी को राहुल गांधी के साथ चलते हुए और अनेक नेताओं से उनका परिचय कराते हुए देखा गया.

यात्रा के लांबर शिविर स्थल में कुछ इंच तक बर्फ गिरी है, वहीं बनिहाल में रात भर तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आज मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और इसने पंजाब से होते हुए बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर में प्रवेश किया.

श्रीनगर में 500 से अधिक कमरे होटलों में बुक कराए गए-वहीं श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को ठहराने के लिए होटलों में 500 से ज्यादा कमरे बुक करा लिए गए हैं. इसीक्रम में ईटीवी भारत ने श्रीनगर में कई राहुल गांधी समर्थकों से मुलाकात की, जो यात्रा में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र से आए हैं. उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि वह भाजपा सरकार को सीधे टक्कर दे रहे हैं और उनकी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बोल रहे हैं. ये लोग चार दिन श्रीनगर में रहेंगे और राहुल गांधी के साथ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले से श्रीनगर तक चलेंगे.

ये भी पढ़ें- Anil Antony quits Congress: कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने छोड़ी कांग्रेस

बनिहाल में विश्राम के बाद यात्रा 27 जनवरी की सुबह कश्मीर के लिए रवाना होगी. राहुल गांधी बनिहाल में गणतंत्र दिवस मना सकते हैं और इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं. यात्रा के अंत में राहुल गांधी का 30 जनवरी को श्रीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने तथा शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

Last Updated : Jan 25, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details