दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने सरकार से पूछा, अनुच्छेद 370 हटाने से क्या कश्मीर में शांति आई? - केसी वेणुगोपाल से बातचीत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. कांग्रेस ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है कि क्या अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से केंद्र शासित प्रदेश में शांति और सद्भाव आया है. जानिए 'ईटीवी भारत' संवाददाता नियामिका सिंह से कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने क्या कहा.

केसी वेणुगोपाल
केसी वेणुगोपाल

By

Published : Oct 23, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 10:42 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा, 'लोकसभा और राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर विभाजन कानून पारित किए जाते समय केंद्रीय गृह मंत्री देश को आश्वासन दे चुके हैं. अब गृह मंत्री से जवाब की उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति क्या है.'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि केंद्रीय गृह मंत्री को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि क्या जम्मू-कश्मीर द्विभाजन कानून से शांति और सद्भाव आया है या इससे लोगों में नाखुशी पैदा हुई है.'

केसी वेणुगोपाल से बातचीत

कांग्रेस नेता ने ईंधन की बढ़ती कीमतों और किसानों के मुद्दे पर भी सरकार की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसलों की खरीद के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, 'हमने यहां दिल्ली में पीसीसी अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. सीडब्ल्यूसी ने 14 से 29 नवंबर तक कीमतों में वृद्धि और किसानों की पीड़ा के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन का फैसला किया है. जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक पार्टी नेतृत्व इसमें भाग लेगा.'

हालांकि, वेणुगोपाल ने पंजाब की कांग्रेस इकाई के भीतर चल रही अंदरूनी कलह के सवाल को यह कहते हुए टाल दिया कि, 'कांग्रेस एक साथ लड़ेगी, एक साथ खड़ी होगी और हम पंजाब में फिर जीतेंगे.'
इससे पहले आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर सभी मोर्चों पर 'विफल' होने का आरोप लगाया था. उन्होंने ट्वीट किया 'किसान परेशान है, महंगाई आसमान छू रही है, सरहदों पर संघर्ष चल रहा है, भारत अब भी महान है.'

पढ़ें- शाह ने कश्मीर में सुरक्षा हालात और आतंकवाद निरोधी कदमों की समीक्षा की

गौरतलब है कि अमित शाह के कश्मीर दौरे को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी उन पर तीखा हमला बोला है. महबूबा ने कहा कि भारत सरकार ने समस्या का समाधान करने की बजाए कॉस्मेटिक कदमों का विकल्प चुना.

पढ़ें- गृह मंत्री के कश्मीर दौरे पर महबूबा मुफ्ती का रिएक्शन, सब कुछ ठीक दिखाने की 'चालबाजी'

Last Updated : Oct 23, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details