नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा, 'लोकसभा और राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर विभाजन कानून पारित किए जाते समय केंद्रीय गृह मंत्री देश को आश्वासन दे चुके हैं. अब गृह मंत्री से जवाब की उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति क्या है.'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि केंद्रीय गृह मंत्री को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि क्या जम्मू-कश्मीर द्विभाजन कानून से शांति और सद्भाव आया है या इससे लोगों में नाखुशी पैदा हुई है.'
कांग्रेस नेता ने ईंधन की बढ़ती कीमतों और किसानों के मुद्दे पर भी सरकार की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसलों की खरीद के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, 'हमने यहां दिल्ली में पीसीसी अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. सीडब्ल्यूसी ने 14 से 29 नवंबर तक कीमतों में वृद्धि और किसानों की पीड़ा के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन का फैसला किया है. जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक पार्टी नेतृत्व इसमें भाग लेगा.'
हालांकि, वेणुगोपाल ने पंजाब की कांग्रेस इकाई के भीतर चल रही अंदरूनी कलह के सवाल को यह कहते हुए टाल दिया कि, 'कांग्रेस एक साथ लड़ेगी, एक साथ खड़ी होगी और हम पंजाब में फिर जीतेंगे.'
इससे पहले आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर सभी मोर्चों पर 'विफल' होने का आरोप लगाया था. उन्होंने ट्वीट किया 'किसान परेशान है, महंगाई आसमान छू रही है, सरहदों पर संघर्ष चल रहा है, भारत अब भी महान है.'