कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और वाम दलों के एक साथ चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया दी है. टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए कहा कि केवल तृणमूल कांग्रेस ही भाजपा की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है. अगर वाम दल और कांग्रेस वास्तव में भाजपा विरोधी हैं तो उन्हें टीएमसी के साथ आना चाहिए.
वहीं, टीएमसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि टीएमसी को एहसास हो गया है कि बिना कांग्रेस के वह चुनाव में टिक नहीं पाएगी. कांग्रेस की मदद से टीएमसी सत्ता में आई थी, लेकिन उसके बाद कांग्रेस को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
कांग्रेस सांसद चौधरी ने कहा कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट जैसे धर्मनिरपेक्ष दलों को कमजोर किया, जिसके कारण भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी राज्य में मजबूत हुई.