दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनसीबी के जरिए बॉलीवुड को डरा रही है भाजपा सरकार : कांग्रेस - एनसीबी ने पूरे मामले की जांच की

सुशांत सिंह राजपूत की माैत के बाद जिस तरह से एनसीबी ने पूरे मामले की जांच की और तमाम बाॅलीवुड हस्तियों से पूछताछ की गई वह सुर्खियों में रहा. इसी को आधार बनाकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने क्या कहा.

ncb
ncb

By

Published : Dec 30, 2020, 8:14 PM IST

मुबंई :महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने एक बयान में यह भी पूछा कि एनसीबी अभिनेत्री कंगना रनौत को पूछताछ के लिए कब तलब करेगी 'जो खुद भी मादक पदार्थों का सेवन कर चुकी हैं. साथ ही दूसरे लोगों को भी इन्हें लेने को मजबूर कर चुकी हैं.

केन्द्रीय एजेंसी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले की जांच कर रही है. एनसीबी जांच के संबंध में कुछ कलाकारों से पूछताछ कर चुकी है. इसके अलावा वह कथित बॉलीवुड-मादक पदार्थ संबंधों से पर्दा हटाने के लिए कई बार छापेमारी भी कर चुकी है. साथ ही उसने कई संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. सावंत ने कहा, 'बॉलीवुड को एनसीबी के जरिए जानबूझकर डराने की कोशिश की जा रही है. बीते तीन से चार महीने के दौरान एनसीबी ने कई कलाकारों और उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ की है. यहां तक की फिल्मकार करण जौहर को दो साल पहले एक पार्टी आयोजित करने को लेकर नोटिस जारी किया जा चुका है, जब देवेन्द्र फड़णवीस राज्य के मुख्यमंत्री थे.

कांग्रेस ने लगाए कई आरोप

उन्होंने पूछा कि एनसीबी कंगना रनौत को पूछताछ के लिये कब बुलाएगी. जो खुद भी मादक पदार्थों का सेवन कर चुकी हैं और दूसरों को भी ऐसा ही करने के लिए मजबूर कर चुकी हैं? अब तो वह मुंबई भी लौट आई हैं. सावंत ने कहा कि रनौत की एक वीडियो क्लिप बीते कई महीनों से सोशल मीडिया पर घूम रही है. जिसमें वह मादक पदार्थों के सेवन की बात स्वीकार कर रही हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उनके मित्र अध्ययन सुमन ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि कंगना ने उन्हें मादक पदार्थों के सेवन के लिये मजबूर किया था. दोनों वीडियो सार्वजनिक हो चुकी है. कंगना भी सार्वजनिक रूप से कह चुकी हैं कि उनके पास बॉलीवुड-मादक पदार्थ संबंध के बारे में जानकारी है, तो फिर एनसीबी उनकी बातों को गंभीरता से क्यों नहीं लेती?

सरकार गिराने की साजिश का आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा को अभिनेत्री से कहना चाहिये कि वह एनसीबी के साथ जानकारी साझा करें. सावंत ने भाजपा पर महाराष्ट्र की छवि 'खराब' करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भगवा पार्टी को लोगों से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस और राकांपा महाराष्ट्र में शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के सहयोगी दल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details