पणजी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने गुरुवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव ( Goa Assembly elections ) और 2024 में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha polls) में जीत हासिल करेगी.
चिदंबरम, जो AICC गोवा चुनाव प्रभारी (Goa poll in-charge) हैं, पणजी में राज्य चुनाव अभियान कार्यालय (state election campaign office) का उद्घाटन करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, एक बात कह दूं, यह इतिहास है कि जो गोवा जीतता है वह दिल्ली जीतता है. 2007 में हमने गोवा जीता...2009 में हमने दिल्ली जीती. 2012 में हमने दुर्भाग्य से गोवा खो दिया, 2014 में हमने दिल्ली को खो दिया. 2017 में आपने (पार्टी कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए) गोवा जीता, लेकिन हमारे विधायक गोवा हार गए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री (former Union minister) ने कहा कि इस बार उनकी पार्टी साहस और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही है और 2022 में गोवा और 2024 में दिल्ली जीतेगी.
2017 के गोवा विधानसभा चुनावों में 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस 17 सीटों पर जीत हासिल करके सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, लेकिन उस समय भाजपा ने सरकार बनाने के लिए कुछ क्षेत्रीय संगठनों और निर्दलीय विधायकों के साथ गठबंधन किया था. राज्य में फिलहाल कांग्रेस के चार विधायक हैं.
चिदंबरम ने कहा, 'इतिहास हमारा है... हम आज एक शुभ दिन से शुरुआत कर रहे हैं और हमारे कार्यालय का उद्घाटन एक मूल्यवान राजनेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे (former chief minister Pratapsingh Ran) ने किया है.'
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें 'स्वर्णिम वर्ष' याद रखना चाहिए जब गोवा उद्योग, स्कूल, कॉलेज और सड़कों जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ा, विकसित और बहुत विकसित हुआ.
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा, 'हम 2022 से गोवा के उस स्वर्ण युग को वापस लाएंगे. मैं चाहता हूं कि आप साहस और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें.' चिदंबरम ने यह भी कहा कि गोवा को किसी राजनीतिक दल द्वारा उपनिवेश नहीं बनाया जाएगा.