दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पार्टी छोड़ने वाले विधायक को कांग्रेस ने अयोग्य घोषित करने की मांग की - सुशांत बोरगोहैन

असम विधानसभा के अध्यक्ष बिश्वजीत डेमरी (Biswajit Daimary) को शनिवार को पत्र लिखकर विपक्षी कांग्रेस ने सुशांत बोरगोहैन (Sushanta Borgohain) अयोग्य घोषित करने की मांग की है.

सुशांत बोरगोहैन
सुशांत बोरगोहैन

By

Published : Jul 31, 2021, 6:20 PM IST

गुवाहाटी : विपक्षी कांग्रेस ने शनिवार को असम विधानसभा के अध्यक्ष बिश्वजीत डेमरी (Biswajit Daimary) को पत्र लिखकर सुशांत बोरगोहैन ( Sushanta Borgohain) को दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित करने की मांग की है.

विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने डेमरी को लिखे पत्र में आग्रह किया कि भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत आवश्यक कदम उठाएं और बोरगोहैन को अयोग्य घोषित करें. संसद ने 1985 में दसवीं अनुसूची के तहत दल-बदल विरोधी कानून बनाया था.

ये भी पढ़ें- सम में कांग्रेस विधायक सुशांत बोरगोहेन ने पार्टी से इस्तीफा दिया, भाजपा में होंगे शामिल

इससे पहले शनिवार को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के अध्यक्ष भूपेन बोरा (Bhupen Bora) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बोरगोहैन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि बोरगोहैन दो अगस्त को भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

इसके आधार पर एपीसीसी के महासचिव ने कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक वाजिद अली चौधरी को पत्र लिखकर सैकिया को मामले के बारे में सूचना देने के लिए कहा था ताकि वह बोरगोहैन को अयोग्य ठहराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से संपर्क कर सकें.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details