गुवाहाटी: असम विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने जिन 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, उनमें से आधे प्रत्याशी नये हैं. प्रदेश के टीटाबोर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने से पहले पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत तरुण गोगोई के परिवार से सलाह-मशविरा करेगी. इस सीट से गोगोई लगातार चार बार विधायक निर्वाचित हुये थे. देश की सबसे पुरानी पार्टी ने शनिवार देर रात 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.
प्रदेश में 27 मार्च को पहले चरण में 47 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची में 20 नये चेहरे हैं और छह मौजूदा विधायक हैं. इनमें कांग्रेस विधायक दल के नता देबब्रत सैकिया का नाम भी शामिल है, जो नजीरा से उम्मीदवार बनाये गये हैं. भारतीय जनता पार्टीकी नजर प्रतिष्ठित टीटाबोर सीट पर है, जबकि कांग्रेस इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है. प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके तरुण गोगोई इस सीट से विधायक थे.