दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम चुनाव : कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची में आधे नए चेहरे - असम विधानसभा चुनाव

असम विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जोर आजमाइश चल रही है. दोनों पार्टियां राज्य की सत्ता को पाने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही हैं.

assam assembly elections
cong releases list of 40 candidates

By

Published : Mar 7, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 5:59 PM IST

गुवाहाटी: असम विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने जिन 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, उनमें से आधे प्रत्याशी नये हैं. प्रदेश के टीटाबोर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने से पहले पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत तरुण गोगोई के परिवार से सलाह-मशविरा करेगी. इस सीट से गोगोई लगातार चार बार विधायक निर्वाचित हुये थे. देश की सबसे पुरानी पार्टी ने शनिवार देर रात 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.

प्रदेश में 27 मार्च को पहले चरण में 47 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची में 20 नये चेहरे हैं और छह मौजूदा विधायक हैं. इनमें कांग्रेस विधायक दल के नता देबब्रत सैकिया का नाम भी शामिल है, जो नजीरा से उम्मीदवार बनाये गये हैं. भारतीय जनता पार्टीकी नजर प्रतिष्ठित टीटाबोर सीट पर है, जबकि कांग्रेस इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है. प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके तरुण गोगोई इस सीट से विधायक थे.

पिछले साल 23 नवंबर को कोविड के चलते उनका निधन हो गया था. टीटाबोर के अलावा तिनसुकिया, ढकुआखाना, बेहाली, ढिंग एवं बोकाखत सीटों पर तथा एआईयूडीएफ के खाते वाली नौबोइचा सीट पर अभी उम्मीदवारों के नाम ऐलान बाकी है. कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन सीटों के बारे में जल्दी ही निर्णय किया जायेगा. इनमें से कुछ सीटें गठबंधन के सहयोगी दल को दी जाएंगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य रिपुन बोरा गोहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां उनकी पत्नी मोनिका बोरा को भाजपा उम्मीदवार ने करीब 30 हजार मतों से पराजित किया था.

पढ़ें:असम विधानसभा चुनाव : भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

असम चुनाव में कांग्रेस ने एआईयूडीएफ, बीपीएफ, माकपा, भाकपा, भाकपा-माले और आंचलिक गण मोर्चा के साथ महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रही है. प्रदेश की 126 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिये तीन चरणों में 27 मार्च, एक एवं छह अप्रैल को मतदान कराये जायेंगे.

Last Updated : Mar 7, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details