दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस सांसद ने तेलंगाना में आंगनवाड़ियों को फोर्टिफाइड चावल नहीं मिलने का किया दावा - Nalgonda MP N Uttam Kumar Reddy

कांग्रेस सांसद एन उत्तम कुमार रेड्डी ने दावा किया है कि तेलंगाना में आंगनवाड़ी केंद्रों को गेहूं या फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति नहीं की जा रही है.

Uttam Kr Nalamada Reddy
कांग्रेस सांसद एन उत्तम कुमार रेड्डी

By

Published : Apr 1, 2022, 8:22 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद एन उत्तम कुमार रेड्डी (MP N Uttam Kumar Reddy) ने लोक सभा में दावा किया कि तेलंगाना में आंगनवाड़ी केंद्रों को गेहूं या फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति नहीं की जा रही है. शुक्रवार को कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी के सवाल पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह काफी गंभीर आरोप है और जांच का विषय है. उन्होंने आश्वस्त किया कि वह तेलंगाना सरकार से इस विषय पर स्पष्टीकरण मांगेंगी.

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद रेड्डी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना में आंगनवाड़ी केंद्रों को एक भी दाना गेहूं या फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति नहीं की जा रही है. उन्होंने हालांकि कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा था कि केंद्र की राशन योजना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कुल 19 हजार टन गेहूं, छह हजार टन चावल और अतिरिक्त 19 हजार टन फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति की गई. 'फोर्टिफाइड' चावल आयरन और विटामिन से युक्त पोषक खाद्यान्न होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details