नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) ब्लॉक की चौथी बैठक से पहले पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति की घोषणा की, जिसके संयोजक मुकुल वासनिक होंगे.
एक आधिकारिक बयान में, कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'आम चुनाव-2024 से पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से एक राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है.'
वासनिक के अलावा, पार्टी ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश को अपना सदस्य बनाया है.
पांच सदस्यीय समिति इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस के लिए सीट बंटवारे की बातचीत का ध्यान रखेगी. I.N.D.I.A ब्लॉक की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई, जबकि दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई.