अहमदाबाद : कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए अहमदाबाद के प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथयात्रा 12 जुलाई को निकालने को लेकर सरकार असमंजस में है कि रथयात्रा निकाली जाए या नहीं. इस संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा है कि रथ यात्रा शुरू करने पर फैसला 24 जून के बाद लिया जाएगा.
हालांकि, भक्तों और मंदिर के ट्रस्टी के साथ-साथ मठाधीश को आश्वासन दिया गया था कि रथ यात्रा होगी. लेकिन कोरोना को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद रथयात्रा को टाल दिया गया था.
पढ़ें -यहां हाथियों से बचने के लिए 'जेल' में रहने को मजबूर हैं 400 ग्रामीण
वहीं मंदिर के महंत दिलीप दासजी ने रथयात्रा नहीं निकालने के लिए कहा कि उन्हें धोखा दिया गया है. हालांकि इस बार, मंदिर के महंत और ट्रस्टी दोनों ने रथयात्रा के बारे में बात करने से परहेज किया क्योंकि सरकार अब एहतियाती कदम उठा रही थी.
मंदिर के ट्रस्टी महेंद्रभाई जा ने कहा कि रथ यात्रा के लिए पुलिस से अनुमति मांगी गई है. पुलिस के साथ लगातार बैठक हो रही है. निर्णय होने के बाद वे इसकी घोषणा करेंगे. वहीं मंदिर की ओर से रथ यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. फलस्वरूप रथ की मरम्मत, गाजर की फिटनेस, अखाड़ों के करतब आदि की तैयारी की जा रही है.
इसीक्रम में पुलिस ने रथयात्रा के मार्ग का पूर्वाभ्यास किया. साथ ही रास्ते में रुकावट बनने वाली वस्तुओं को हटाया जा रहा है. इसलिए अहमदाबाद नगर निगम एएमसी द्वारा सड़क की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है.