धमतरी:बिहार के उप मुख्यमंत्री के बयान पर अब सियासत तेज होने लगी है. गुजराती समाज बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर अब कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा है. धमतरी जिले में छत्तीसगढ़ के सर्व गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रीतेश गांधी के साथ, समाज से जुड़े लोगों ने शनिवार को कोतवाली थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
21 मार्च को तेजस्वी यादव ने दिया था बयान:बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 21 मार्च को जो बयान दिया, उसे लेकर छत्तीसगढ़ गुजराती समाज के अध्यक्ष पी गांधी ने धमतरी कोतवाली थाने में शिकायत की है. प्रितेश गांधी ने कहा कि "सर्व गुजराती समाज, तेजस्वी यादव के बयान की घोर निंदा करता है. उनके इस बयान से छत्तीसगढ़ में रहने वाले सभी गुजराती लोगों को ठेस पहुंची है."