नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) से संबद्ध कॉलेजों सहित देश के अन्य विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इस संबंध में यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट में शामिल छात्रों को बधाई दी, साथ ही लिंक शेयर किया, जहां छात्र अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
छात्र एनटीए नेशनल टेस्टिंग की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. हालांकि, कुछ छात्रों ने वेबसाइट स्लो चलने की समस्या बताई है. कुछ छात्रों ने कहा है कि वेबसाइट काम नहीं कर रही है. अगर इस तरह की समस्या किसी के सामने है तो वह घबराए नहीं, कुछ देर के बाद परिणाम जांच कर ले. सभी एक बार में परिणाम देखने के लिए वेबसाइट पर सर्च कर रहे हैं, जिसके चलते हो सकता है सर्वर धीरे चल रहा हो.
कब आयोजित की गई परीक्षा
यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बताया कि हमें खुशी है कि हम योजना के अनुसार 15 जुलाई को सीयूईटी-यूजी परिणाम घोषित कर सके. एनटीए ने 21 मई से 5 जुलाई तक 34 दिनों में 9 चरणों में परीक्षा आयोजित की. 14.99 लाख छात्रों ने इसके लिए पंजीकरण कराया. अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, इतिहास और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों में 1000 से अधिक छात्रों को 100 प्रतिशत अंक मिले.
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी का परिणाम जरा इस पर भी गौर करे
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट में सामान्य कैटेगरी में 513155 छात्र और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 53219 छात्र शामिल हुए. 295 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. यह परीक्षा 249 विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए ली गई है. 13 भाषा में आयोजित इस परीक्षा में 16 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट भी शामिल हुए.
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी का परिणाम ये भी पढें: Admission in DU: बिना CUET दिए ग्रेजुएशन में मिलेगा DU में दाखिला, जानें कैसे