चंड़ीगढ़:पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के लिए साफ कह दिया है कि उनके लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि आगे पार्टी हाईकमान फैसला लेगी.
सीएम अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि सिद्दू मौकापरस्त हैं. पहले अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी से लड़ते रहे और अब पंजाब के मुख्यमंत्री पर हमले बोल रहे हैं. बता दें, प्रदेश में प्रभारी पद के लिए सियासत गरमा चुकी है. नवजोत सिद्धू लगातार कैप्टन को लेकर निशाना साध रहे हैं.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से तीन-चार बार गुप्त बैठकें कर चुके हैं और वह पटियाला से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि सिद्दू लगातार मेरी लीडरशिप को चुनौती दे रहे हैं, इसलिए उनके लिए अब उनके दरवाजे बंद हो गए हैं.