गुरुग्राम:स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का गुरुग्राम में शो रद्द कर दिया गया है. दरअसल विश्व हिंदू परिषद द्वारा शो का विरोध किया जा रहा था. ऐसे में विरोध तेज होता देख सेक्टर 29 की Studio XO पब बार मैनेजमेंट ने शो को रद्द करने का फैसला (Kunal kamra show in gurugram cancelled) किया है. दरअसल कुणाल कामरा के इस शो के लिए काफी क्रेज देखा जा रहा था. बुक मॉइ शो के जरिए इसके टिकट बेचे जा रहे थे.
शो रद्द होने से होगा लाखों का नुकसान:17 और 18 सितंबर को स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल (Comedian Kunal kamra) और अन्य कई स्टैंडअप कॉमेडियन अपनी प्रस्तुति देने वाले थे. पब बार मैनेजर की मानें तो शो के रद्द होने से उन्हें 10 से 12 लाख का नुकसान तो हुआ है लेकिन आगे चलकर कोई दिक्कत न हो इसके चलते ही मैनेजमेंट द्वारा यह फैसला लिया गया है.