दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेट्रोल की कीमत को लेकर कांग्रेस और भाजपा में मिलीभगत : कुमारस्वामी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की लड़ाई का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनकी पार्टी जनता दल (एस) पेट्रोल को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के अंतर्गत लाने की कांग्रेस और भाजपा की कथित साजिश के खिलाफ लड़ेगी.

Collusion
Collusion

By

Published : Jun 14, 2021, 3:42 AM IST

बेंगलुरु :जनता दल (एस) के दूसरे नंबर के नेता ने कई ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार लगातार पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि कर रही है, जिसके खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. कुमारस्वामी ने टि्वटर पर लिखा कि हमने पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने की दोनों राष्ट्रीय पार्टियों की साजिश के खिलाफ लड़ने का रुख अपनाया है. इसके खिलाफ हम संघर्ष करेंगे.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस को व्यापक सुधारों की आवश्यकता है : सिब्बल

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार यह कह रही है कि पेट्रोल की कीमतों में कमी लाने के लिए उसे जीएसटी के दायरे में लाना ही होगा. वहीं कांग्रेस का भी यही मानना है कि पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाकर इसकी कीमतों में कमी की जा सकती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details