नई दिल्ली: भारत के प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने केंद्र को, उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर और जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज मित्तल का स्थानांतरण कर उन्हें क्रमशः मद्रास उच्च न्यायालय और राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की है.
न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल भी इस कॉलेजियम के सदस्य हैं. कॉलेजियम ने इस संबंध में अलग-अलग बयान जारी किये हैं और तीन उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को उड़ीसा, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने की अनुशंसा की है.