श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बंदजू चौराहे पर स्थापित एक संयुक्त जांच चौकी पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बदर से जुड़े एक सक्रिय आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि उसके कब्जे से एक पिस्तौल समेत आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.