चंडीगढ़ : नवजोत सिद्धू (navjot sidhu) के ताजपोशी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, सिद्धू के साथ रिश्तों की याद दिलाना नहीं भूले. इस दौरान उन्होंने बताया कि नवजोत सिद्धू का जन्म 1963 में हुआ और मैं फ़ौज से कमीशन लेकर चीन के बार्डर पर पहुंचा.
इसके बाद इनके पिता और मेरी माता का साथ रहा. तब मेरी माताजी DCC (ज़िला कांग्रेस समिति) की प्रधान और इनके पिता इकलौते सचिव थे. उसके बाद 1967 को इंदिरा गांधी ने मेरी माताजी को लोकसभा के लिए चुना और इनके पिता पटियाला के प्रधान चुने गए.
कैप्टन ने माना कि सिद्धू परिवार से उनको राजनीति का ज्ञान मिला. उन्होंने कहा कि 1973 में फ़ौज छोड़ कर आया तो मेरी माताजी ने कहा कि राजनीति में अपनी किस्मत आज़मा. मैंने कहा कि मुझे राजनीति में कोई रुचि नहीं तो उन्होंने कहा कि जाओ भगवंत सिंह सिद्धू से मिलो. हम दोनों ने इकट्ठे बहुत मीटिंगें की. कभी इनके घर और कभी मेरे घर. तब तो नवजोत बहुत छोटे थे बड़ी मुश्किल से छह सात सालों के. चलो इनके परिवार से मुझे राजनीति का ज्ञान मिला यह है हमारा रिश्ता. अब हम दोनों मिलकर चलेंगे. हम पंजाब की बेहतरी के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि नवजोत अब हमें देश और कौम के लिए मिलकर काम करने की ज़रूरत है.