दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Coast Guard-DRI Seize Gold : तटरक्षक बल-DRI ने जब्त किया 10 करोड़ का सोना - राजस्व खुफिया निदेशालय

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और भारतीय तटरक्षक बल ने गुरुवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में मंडपम के पास समुद्र में फेंका गया करीब 18 किलो सोना बरामद किया (Coast Guard DRI seize Gold).

Coast Guard DRI seize Gold
जब्त किया 10 करोड़ का सोना

By

Published : Feb 9, 2023, 10:00 PM IST

रामनाथपुरम: तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में तटरक्षक बल और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने लगभग 18 किलोग्राम सोना जब्त किया. गोताखोरी अभियान के तहत समुद्र तल से सोने को सुरक्षित बरामद करने में मदद मिली.

यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि डीआरआई, चेन्नई के साथ तटरक्षक बल ने एक संयुक्त अभियान में मंडपम से लगभग 10.50 करोड़ रुपये मूल्य का 17.74 किलोग्राम सोना बरामद किया जिसे समुद्री मार्ग से श्रीलंका से तस्करी कर लाया जा रहा था.

डीआरआई से मिली एक खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय तटरक्षक स्टेशन मंडपम ने सात फरवरी को इंटरसेप्टर नौका (आईबी) सी-432 के साथ एक संयुक्त टीम तैनात की.

विज्ञप्ति के अनुसार, टीम ने किसी भी संदिग्ध गतिविधि के लिए मन्नार की खाड़ी में दो दिन तक निगरानी रखी. आठ फरवरी की रात तेज गति से भागने की कोशिश कर रही एक संदिग्ध नाव को टीम ने रोका. नाव की तलाशी लेने पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और यह संदेह था कि पकड़े जाने से बचने के लिए इसे जहाज से समुद्र में फेंक दिया गया.

इसमें कहा गया, 'इसलिए, संभावित क्षेत्र में आईसीजी टीम द्वारा एक गोताखोरी अभियान चलाया गया और समुद्र तल से 17.74 किलोग्राम सोना बरामद किया गया. आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित नौका को चालक दल के तीन सदस्यों के साथ तटीय सुरक्षा समूह, मंडपम को सौंप दिया गया.'

तमिलनाडु की 1,076 किलोमीटर लंबी तटरेखा हाल के वर्षों में तस्करी के खतरे का सामना कर रही है. दो महीने पहले, रामनाथपुरम जिले में धनुषकोडी के तट पर एक स्पीडबोट लावारिस मिली थी. खुफिया एजेंसियों ने पाया कि बोट श्रीलंका के जाफना में एक मछुआरे की है और इसका इस्तेमाल तस्करी या घुसपैठियों को देश में लाने के लिए किया जा सकता है.

पढ़ें- चेन्नई एयरपोर्ट पर 6 किलो सोना जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details