दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : कोयला लेकर जा रही ​माल​​​​​​गाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से नीचे उतरे - छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश

छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर जा रही मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. मालगाड़ी कोयला लेकर बिलासपुर से कटनी रूट पर जा रही थी, तभी छत्तीसगढ़ सीमा से लगे अनूपपुर जिले के निगौरा रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ है. फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

मालगाड़ी हादसा
मालगाड़ी हादसा

By

Published : Jul 10, 2021, 12:03 AM IST

अनूपपुर (मध्य प्रदेश) : छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर जा रही मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. मालगाड़ी कोयला लेकर बिलासपुर से कटनी रूट पर जा रही थी, तभी छत्तीसगढ़ सीमा से लगे अनूपपुर जिले के निगौरा रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ है. फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

दोपहर करीब 3 बजे के आस-पास हुआ है. जब गाड़ी निगौरा स्टेशन के पास पुल पार कर रही थी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों की दी है. अब तक यह पता नहीं चल सका है कि, गाड़ी कटनी रूट पर किसी स्टेशन तक जा रही थी. हालांकि इस रूट में 3 रेल लाइन होने के चलते किसी प्रकार से यातायात प्रभावित नहीं हुआ है.

मध्यप्रदेश की ओर जा रही मालगाड़ी हादसे का शिकार

इसे भी पढ़े-दिल्ली में गफ्फार और नाईवाला मार्केट बंद, कोरोना नियमों का हुआ था उल्लंघन

स्थानीय लोगों का कहना है कि डिब्बे अचानक पटरी से उतरने लगे, कुछ डिब्बे पुल पर भी पटरी से उतर गए थे. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की अब तक खबर नहीं है. रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं, और डिब्बे को हटाने का काम किया जा रहा है. हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

(एनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details