चंदौली: यूपी निकाय चुनाव में सीटों पर गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया. प्रशासनिक दावों के अनुसार मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक और सकुशल संपन्न हुई. लेकिन मतदान बीतने के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी मतदान को लेकर बवाल, हंगामे और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसी क्रम में सीओ द्वारा सपा नेता को थप्पड़ मारने का एक वीडियो वायरल हुआ. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एएसपी चंदौली को जांच करने का आदेश दे दिया है.
जिले की मिनी महानगर दीनदयाल नगर पालिका में मतदान के अंतिम दो घंटों में ज्यातर बूथों पर विवाद की स्थिति रही. काली महाल, मैनताली, अलीनगर समेत कई बूथों पर भाजपा व सपा समर्थक आमने सामने आ गए. जहां भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को डंडा पटकना पड़ा. इस दौरान सीओ अनिरुद्ध सिंह द्वारा सपा नेता को थप्पड़ मारने और धकियाते हुए वीडियो वायरल हुआ. सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने सपा नेता को थप्पड़ मारने का वीडियो ट्वीट करते हुए चंदौली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही डीजीपी, मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी को टैग कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
सपा प्रवक्ता मनोज काका ने ट्वीट कर कहा कि चंदौली में अपराधियों के सामने मौन रहने वाली चंदौली पुलिस हर तरह के अपनी ताकत का इस्तेमाल केवल आम जनता पर ही क्यों करती है ? बीजेपी के अपराधी नेताओं के सामने बोलती बंद रहती है. आए दिन जनपद में हत्या लूट वसूली जमीनों पर कब्जा चल रहा है. उन अपराधियों पर थप्पड़ नहीं चला. उन्होंने वीडियो ट्वीट कर डीजीपी मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि किसी व्यक्ति को थप्पड़ मारने से ही कानून व्यवस्था सुदृढ़च होगी क्या ?
बता दें कि गुरूवार की शाम पूर्व चेयरमैन के पुत्र के साथ कुछ बात को लेकर कूड़ा बाजर चौकी इंचार्ज से बहस होने लगी. जिसके बाद सीओ अनिरुद्ध सिंह भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए. बातचीत के क्रम में सीओ अनिरुद्ध सिंह ने समाजवादी पार्टी के पूर्व चेयरमैन के पुत्र को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ लगने की वजह से पूर्व चेयरमैन के पुत्र गिर गए. जिसके बाद पुलिस कर्मियों उन्हें धकियाते हुए ले गए. इस दौरान विरोध करने वाले एक बुजुर्ग सपा नेता को भी थप्पड़ जड़ दिया.