वाराणसीः IIT-BHU की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी का मामला अब तूल पकड़ चुका है. जहां एक और 2500 से अधिक छात्रों ने पूरे दिन कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर पूरे शहर की पुलिस बीएचयू में ही खड़ी रही. वहीं इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है. ऐसे में वाराणसी पुलिस पर उन आरोपियों को पकड़ने का दबाव और बढ़ गया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की मांगें माननी पड़ी हैं. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने लंका SHO अश्वनी पांडेय को भी लाइन हाजिर कर दिया. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएमओ की ओर से इस मामले को लेकर पल-पल की जानकारी ली गई. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला किया है कि अब IIT-BHU और BHU के बीच एक बाउंड्री वॉल बनेगी. वहीं, छात्रों का धरना प्रदर्शन बीती देर रात खत्म हो गया. वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आरोपी सत्ता पक्ष से जुड़े हैं. इस वजह से मामले में लीपापोती की जा रही है. वहीं अभाविप ने प्रदेश अध्यक्ष पर भी मुकदमा करा दिया है.
बता दें कि बीती 2 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे IIT-BHU कैंपस में छात्रा अपने दोस्त के साथ BHU कैंपस में कर्मन बाबा मंदिर से थोड़ी दूरी पर थी. इस दौरान बाइक सवाल तीन लोगों ने दोनों को रोक लिया. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि हम दोनों दोस्तों को अलग कर आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया. इसके बाद एक कोने पर ले गए जहां अश्लीलता की और कपड़े उतरवाए. इसके बाद वीडियो बनाई और फोटो भी खींचा. करीब 15 मिनट बाद छोड़ दिया. गुरुवार को छात्रा के साथ हुई इस दरिंदगी के विरोध में पूरे कैंपस में छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान न सिर्फ वाराणसी प्रशासन जुटा हुआ था बल्कि PMO और सीएम योगी भी लगातार इस मामले की अपडेट ले रहे थे. वहीं, IIT-BHU के धरनास्थल पर DCP काशी और वरुणा भी मौजूद थे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून और व्यवस्था) एस. चिनप्पा ने IIT-BHU के डायरेक्टर और छात्रों के साथ एक बैठक भी की. उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि आरोपी छात्र एक सप्ताह के अंदर जेल के अंदर होंगे. परिसर में लगे सीसीटीवी से फुटेज निकाले जा रहे हैं.
IIT-BHU और BHU के बीच बनेगी बाउंड्री वाल
बुधवार रात करीब एक बजे छात्रा के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में गुरुवार को देर रात तक संस्थान के करीब 2500 छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन पूरे 11 घंटे तक चला. वाराणसी पुलिस और प्रशासन छात्रों के धरने को खत्म कराने में लगा रहा. छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. करीब 11 बजे रात तक छात्र इसी तरह बैठे रहे. इसके बाद वाराणसी प्रशासन और IIT-BHU प्रशासन ने छात्रों की बात मान ली. IIT-BHU में क्लोज कैंपस की मांग मान ली गई है. अब IIT-BHU और BHU के बीच एक बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी. इसके साथ ही कैंपस में रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
PMO के साथ सीएम योगी लगातार लेते रहे अपडेट
वहीं पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने लंका SHO अश्वनी पांडेय को भी लाइन हाजिर कर दिया. अश्वनी पांडेय से पूछा गया है कि आखिर विश्वविद्यालय में इस तरह की घटनाएं आए दिन कैसे हो रही हैं. इस दौरान पूरे दिन PMO भी वाराणसी प्रसाशन से जुड़ा रहा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने IIT-BHU प्रशासन से भी बात की और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था में सख्ती करने के भी आदेश दिए. PMO ने पूरी घटना के बारे में जानकारी ली और क्या कार्रवाई हुई इस पर भी अपडेट लिया है.
BHU परिसर में अब इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनेगा
इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन भी आनन-फानन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े फैसले ले रहा है. बीते दिन BHU के चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों की एक आपात बैठक बुलाई. इस दौरान संस्थान की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि BHU परिसर में अब इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनेगा. इससे परिसर के हर हिस्से की निगरानी की जाएगी. इस सेंटर से IIT-BHU कैंपस को भी जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही कैंपस में सीसीटीवी कैमरा बढ़ाने और पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया. इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती वाली जगहों पर निगरानी बढाई जाएगी.
IIT-BHU की घटना पर विपक्ष ने उठाए सवाल
इस दौरान विपक्षी पार्टियों ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, IIT-BHU की महिला छात्र के साथ अभद्रता के बाद निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने की घटना उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुंह पर तमाचा है. जीरो टॉलरेंस के भाजपाई महाझूठ का भंडाफोड़ है. भाजपा सरकार से उत्तर प्रदेश की महिलाओं का विश्वास पूरी तरह से उठ गया है. वहीं प्रियंका गांधी ने सवाल किया, 'क्या बीएचयू परिसर और आईआईटी जैसे शीर्ष संस्थान भी अब सुरक्षित नहीं हैं? वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की BHU इकाई का कहना है कि यह घटना BHU प्रशासन और IIT-BHU प्रशासन की लचर सुरक्षा व्यवस्था को दर्शाती है. यह घटना शर्मनाक स्थिति को भी उजागर करती है.