दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को दिया नियुक्ति पत्र - योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने मंगलवार को लोकभवन में पीसीएस परीक्षा 2019(PCS Exam 2019) में चयनित उप जिलाधिकारियों(District Magistrates) को नियुक्ति पत्र वितरित किया. योगी ने जिन 50 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया, जिनमें अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) भी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, District Magistrates
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के दिया नियुक्ति पत्र

By

Published : Aug 3, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 5:12 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लोक भवन में अखिलेश यादव को नियक्ति पत्र दिया है. चौंकिए नहीं, यह अखिलेश यादव सपा मुखिया नहीं, बल्कि 2019 की परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर बने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हैं. दरअसल मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को यहां लोकभवन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2019(PCS Exam 2019) में चयनित उप जिलाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को बधाई दूंगा, जिनके नेतृत्व में निष्पक्षता से भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है जिसमें अखिलेश यादव का भी चयन हुआ है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के दिया नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि हम सब जानते हैं कि 2017 के पहले, प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया कैसे कलंकित होती थी. जातिवाद, भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, इस चरम पर पहुंच गया था कि न्यायालय को सभी भर्ती प्रक्रिया की जांच सीबीआई से कराने के निर्देश देने पड़े थे. न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई अभी भी इनमें से बहुत सारे भर्ती प्रक्रियाओं की जांच कर रही है. यह वास्तव में प्रदेश के युवाओं के जीवन के साथ ना केवल खिलवाड़ था, बल्कि उन्हें कुंठित भी कर रहा था. लेकिन आज के दिन एक भी नियुक्ति पर सवाल नहीं उठ रहा है. साथ ही, पारदर्शी तरीके से भर्ती की जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुताबिक, क्षमता और योग्यता के हिसाब से युवाओं को स्थान मिलना ही चाहिए. स्वाभाविक रूप से जब पारदर्शी तरीके से पूरी निष्पक्षता के साथ भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा रही है तो आप से भी यही अपेक्षा की जा रही है कि नवनियुक्त अधिकारी प्रदेश की जनता के साथ न्यायपूर्ण काम करें.

इसे भी पढे़ंःरोजगार और निवेश के अवसर पैदा करेगा जेवर एयरपोर्ट: CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित उप जिलाधिकारियों(District Magistrates) से यह भी कहा कि आपको इस प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहिए. तहसीलों में आपको सेवा देनी होगी. वहां आधे से अधिक राजस्व सम्बन्धी विवाद हैं. विवाद का समय से निस्तारण नहीं होने की वजह से गरीब पिसता है. मैं खुद हर दिन पांच सौ से छह सौ लोगों से मिलता हूं. उनकी समस्याएं सुनकर समाधान सुनिश्चित करता हूं. अगर सरकारी तंत्र से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति इसी प्रकार अपना काम करना शुरू कर दे तो जनता को समस्याएं होंगी ही नहीं. और अगर समस्याएं होती भी है तो समय पर निस्तारित हो जाएंगी.

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार में पूरी निष्पक्षता से भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा रही है. तकरीबन पांच लाख भर्ती पूरी होने वाली है. यह भर्ती प्रक्रिया ऐसी निष्पक्षता से पूरी की गयी जिसपर विपक्ष भी सवाल खड़ा नहीं कर सका.

इसके साथ ही, डॉ शर्मा ने नवनियुक्त अधिकारियों को कुछ टिप्स भी दिए कि वह आगे किस प्रकार से काम करेंगे.

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने भी नवनियुक्त अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं.
पीसीएस परीक्षा 2019(PCS Exam 2019) में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाले युगांतर त्रिपाठी, तीसरी रैंक हासिल करने वाली डॉ पूनम गौतम और अखिलेश यादव समेत कुछ नवनियुक्त अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और योगी सरकार की सराहना की.

Last Updated : Aug 3, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details