बेंगलुरू :कर्नाटक में पिछले एक साल से नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहें जोर-शोर से सुनने को मिल रही हैं. येदियुरप्पा से जब भी नेतृत्व परिवर्तन का सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. इसके अलावा उन्हें पूरा भरोसा था कि वे पूरे कार्यकाल के लिए सीएम रहेंगे.
येदियुरप्पा मुख्यमंत्री के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं जबकि हाल ही में राज्य भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह ने नेतृत्व परिवर्तन के मद्देनजर राज्य का दौरा किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं है. सीएम येदियुरप्पा के दिल्ली दौरे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की खबर फैल गई.