मुंबई :महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि आज दशहरे के दिन दो रैलियां हो रही हैं- हमारी और आरएसएस की. ठाकरे ने कहा कि हमारे रास्ते अलग हो सकते हैं, लेकिन विचारधारा एक ही है- हिंदुत्व. उन्होंने कहा कि विचारधारा एक होने के कारण शिवसेना भाजपा के साथ गई.
ठाकरे ने भाजपा पर हमला बोला और कहा, 'तुमने वादा नहीं निभाया, वरना हम साथ होते. मैं अपने पिता से किए वादे के लिए सीएम बना. अन्य शिवसैनिक भी सीएम बनेंगे.'
सीएम ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व का अर्थ है राष्ट्र के प्रति प्रेम. बालासाहेब ने कहा था कि हम पहले नागरिक हैं, धर्म बाद में आता है. जब हम धर्म को घर में रखकर घरों से बाहर निकलते हैं, तो राष्ट्र हमारा धर्म बन जाता है. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर कुछ भी करने वाले के खिलाफ बोलना हमारा कर्तव्य है.
गुजरात में गरबा के आयोजन में विशेष समुदाय को जाने से रोकने की घटना के संदर्भ में ठाकरे ने कहा कि लोग कहते हैं कि गरबा नहीं होने दिया जा रहा है, ये कैसा हिंदुत्व है? हिंदुत्व समाज सेवा है. रक्तदान करते समय हम धर्म या जाति के बारे में नहीं सोचते. हम नहीं देखते कि खून हिंदू है, मुस्लिम है या मराठी.
सीएम ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र को एक अलग नजरिए से देखा जाता है. अगर महाराष्ट्र में कुछ होता है तो वे कहते हैं कि यहां लोकतंत्र की हत्या हुई. अगर महाराष्ट्र में ऐसा है, तो उत्तर प्रदेश में क्या हुआ ?