दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra politics : सीएम पद पर बने रहेंगे शिंदे, अजित पवार को भविष्य में सीएम बनने के लिए शुभकामनाएं : फड़णवीस - महाराष्ट्र की राजनीति

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने दोहराया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 2024 के विधानसभा चुनाव तक अपने पद पर बने रहेंगे. साथ ही कहा कि अजित पवार को भावी सीएम बनने के लिए शुभकामनाएं (Maharashtra politics).

Maharashtra politics
डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस

By IANS

Published : Oct 5, 2023, 3:14 PM IST

मुंबई:उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अलग हुए गुट के नेता अजित पवार को अगले सीएम के रूप में शुभकामनाएं देने के एक दिन बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को दोहराया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 2024 के विधानसभा चुनाव तक अपने पद पर बने रहेंगे.

फड़णवीस ने बुधवार को कहा था कि 'उचित समय आने पर अजित पवार को पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाएगा', लेकिन एक दिन बाद उन्होंने अपनी टिप्पणी में नरमी लाते हुए कहा कि 'अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री के रूप में शुभकामनाएं.'

फड़नवीस ने गुरुवार को कहा, 'वर्तमान में, शिंदे सीएम हैं और इस पद पर बने रहेंगे, राज्य में लोकसभा या विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें बदलने का कोई कारण नहीं है.'

राकांपा (शरद पवार) के प्रवक्ता विकास लवांडे ने फड़णवीस को उनकी उदारता के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि 'हम डन्‍हें (अजित पवार) को समायोजित करने के लिए उनके बड़े दिल के लिए फड़नवीस की सराहना करते हैं, जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, और अब उन्हें पूरे कार्यकाल के लिए अगला सीएम बनाने का वादा भी किया है. लावंडे ने कहा, 'हम केवल यही आशा करते हैं कि अजित पवार को धोखा न मिले.'

शिवसेना (यूबीटी) सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कल के अपने दावे के लिए फड़नवीस को 'झूठा' करार दिया कि शरद पवार के कहने पर 2019 विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था, इससे राज्य में एक ताजा राजनीतिक वाकयुद्ध शुरू हो गया.

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राउत कहा, 'मैंने अपने पूरे जीवन में फड़णवीस जैसा झूठा व्यक्ति नहीं देखा, राज्य सरकार अवैध है और सिंचाई घोटाले का आरोपी व्यक्ति (अजित पवार) आपके बगल में बैठा है, लेकिन वे केवल महा विकास अघाड़ी की छवि खराब कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर 16 शिवसेना विधायकों की अयोग्यता के मुद्दे पर नियमों के अनुसार आगे बढ़ते हैं, तो 'पांच साल तो भूल जाइए, शिंदे पांच मिनट भी सीएम नहीं रह सकते' और दावा किया कि अजित पवार की भी विधायकी चली जाएगी.

ये भी पढ़ें

Maharashtra Politics: सीएम एकनाथ शिंदे व डिप्टी सीएम फडणवीस पहुंचे दिल्ली, क्या अजित पवार हुए नाराज?

ABOUT THE AUTHOR

...view details