मुंबई की बैठक में सीएम नीतीश कुमार मुंबई: सीएम नीतीश कुमार ने मुंबई में चलने वाली INDIA गठबंधन के दूसरे दिन की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि जो इस बार केंद्र की सरकार में है वो हारेंगे. INDIA के घटक दल मिलजुलकर तैयारी कर रहे हैं. हम तैयार हैं. उन्होंने मंच से एक बार फिर समय से पहले चुनाव वाला अपना बयान दोहराया और कहा कि INDIA के सभी घटक दल तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics : 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर कमेटी बनाने पर जदयू ने केंद्र सरकार की मंशा पर उठाये सवाल
''अभी जो केंद्र में हैं, वो पक्का जाएंगे. कोई काम नहीं कर रहे हैं, सिर्फ बड़ाई हो रही है. हम देश के इतिहास को बदलने नहीं देंगे. वे इतिहास बदलने में जुटे हैं. चुनाव समय से पहले हो सकता है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'इस बार केंद्र में जो हे वो हारेगा': नीतीश ने कहा कि INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में इशारा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार काम कम करती है, लेकिन उनके बारे में ज्यादा छपता है. बीजेपी देश के इतिहास को बदलना चाहती है. हम इतिहास को बदलने नहीं देंगे. इस बार वो हारेंगे, और वो हटेंगे. बिना काम किए ही केंद्र की तारीफ हो रही है. वे जगह-जगह जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. और जो राज्य की सरकारें हैं उनका कोई नाम नहीं हो रहा है.
संयोजक पर नहीं बनी सहमति, कॉऑर्डिनेशन कमेटी में तेजस्वी : मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को हुई बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA से मुकाबला के लिए रणनीति पर चर्चा हुई. दो दिन की चर्चा में 13 सदस्यी कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई. इसमें तेजस्वी यादव, शरद पवार, संजय राउत 13 नेताओं को रखा गया है. हालांकि इस बैठक में संयोजक को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ और न ही इंडिया गठबंधन का कोई लॉन्च किया गया. इंडिया गठबंधन की बैठक में बुलाए गए संसद के विशेष सत्र को लेकर भी चर्चा हुई.