नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बाढ़ से पैदा हुए हालात के बीच मुख्य सचिव को केंद्र सरकार, सेना और एनडीआरएफ से मदद मांगने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव को प्रत्येक घंटे की एक्शन टेकेन रिपोर्ट जमा करने के आदेश दिए हैं. वहीं, सीएम केजरीवाल आईटीओ स्थित विकास भवन में उस स्थान का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां का एक ड्रेनेज सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया था. इस दौरान सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे.
राजधानी दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच दिल्ली में जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहा है. हालांकि देर रात के बाद जलस्तर में कुछ कमी आई है लेकिन यमुना का पानी आसपास के इलाकों में बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार सुबह यमुना का पानी आईटीओ तक पहुंच गया है. आईटीओ स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में पानी घुस गया.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि आईटीओ और आसपास बाढ़ आ रही है. हमारे इंजीनियर पूरी रात काम कर रहे हैं. मैंने मुख्य सचिव को सेना/एनडीआरएफ की मदद लेने का निर्देश दिया है, लेकिन इसे तत्काल ठीक किया जाना चाहिए. बता दें कि ITO स्थित विकास भवन पर ड्रेन रेगुलेटर टूटने के चलते यमुना का पानी ITO में घुसने लगा है. यहां घुटनों तक पानी लग गया है. यहां से गुजरने वाले कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं. राजघाट जाने वाली सड़क को भी रोक दिया गया है. रोड बंद होने के कारण लक्ष्मीनगर से ITO जाने वाली सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है.
गीता कॉलोनी फ्लाईओवर बंदः राजघाट के मुख्य गेट पर बाढ़ का पानी आ जाने की वजह से गीता कॉलोनी फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है. दरअसल, राजघाट के पास कई फुट पानी जमा हो गया है. बुधवार को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से करनाल रोड की तरफ जाने वाले मार्ग को बंद किया गया था. लेकिन देर रात तक राजघाट के मुख्य गेट पर पानी आ जाने के बाद गीता कॉलोनी फ्लाईओवर को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया.