दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में उग्रवादी संगठन एनएलएफबी के सभी सदस्य करेंगे सरेंडर : सीएम हिमंत बिस्व सरमा - सीएम हिमंत बिस्व सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कहा है कि नव गठित उग्रवादी संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनएलएफबी) के प्रमुख एम. बाथा समेत सभी सदस्य आज आत्मसमर्पण करेंगे.

himanta
himanta

By

Published : Jul 22, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 4:41 PM IST

गुवाहाटी : नव गठित उग्रवादी संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनएलएफबी) के प्रमुख एम. बाथा समेत सभी सदस्य आज आत्मसमर्पण (NLFB militants surrender) करेंगे. यह बात असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कही है. गौरतलब है कि जनवरी 2020 में तीसरे बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद एम बाथा के नेतृत्व में एनडीएफबी के कुछ असंतुष्ट कैडरों के जंगल में लौटने के बाद यह संगठन बनाया गया था. यह ज्यादातर बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में सक्रिय था.

जनवरी 2020 में तीसरे बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद एम बाथा के नेतृत्व में एनडीएफबी के कुछ असंतुष्ट कैडरों के जंगल में लौटने के बाद यह संगठन बनाया गया था. यह ज्यादातर बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में सक्रिय था.

सरमा ने ट्वीट किया, सरकार की नीतियों में लोगों का भरोसा आज मुख्यधारा में लौटने के एनएलएफबी के फैसले से झलकता है. मैं उनकी घर वापसी का स्वागत करता हूं.

उन्होंने आगे कहा कि असम सरकार बीटीआर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बोडो लोगों की अद्वितीय सामाजिक-सांस्कृतिक और राजनीतिक पहचान की रक्षा करेगी.

पढ़ें :-'असम की बेटी' के लिए सीएम ने चलाई 7 किलाेमीटर तक साइकिल

पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने बताया कि पूरा संगठन आत्मसमर्पण कर देगा.

हालांकि, उन्होंने यह साझा करने से इनकार कर दिया कि चरमपंथी समूह के कितने आतंकवादी अपने हथियार डालेंगे.

असम पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि एनएलएफबी प्रमुख एम बाथा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ आत्मसमर्पण करेंगे.

(पीटीआई)

Last Updated : Jul 22, 2021, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details