रायपुर :govardhan puja 2022मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निवास परिसर में गौरी गौरा की पूजा कर गोवर्धन एवं देवारी तिहार का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा, इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति ममता चंद्राकर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल, प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख कमला दीदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. Devari Tihar and Govardhan Puja
गोवंश को सीएम ने खिलाई खिचड़ी: मुख्यमंत्री ने गोवंश के प्रति कृतज्ञता के प्रतीक पर्व पर गौ माता को अपने हाथों से खिचड़ी खिलाकर परंपरा का निर्वहन किया. कार्यक्रम में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ गौरा-गौरी और गोवर्धन पूजा की और गौमाता को खिचड़ी खिलाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा के दिन गायों की पूजा करने की परम्परा है. गायों को सजा-धजा कर उनकी पूजा कर खिचड़ी खिलाई जाती है. गोधन के रूप में अमूल्य चीजों के लिए श्रद्धा और आभार प्रकट किया जाता है.Devari Tihar and Govardhan Puja
सीएम भूपेश की गोवर्धन पूजा गोवर्धन और देवारी तिहार का जश्न: मुख्यमंत्री निवास परिसर में गोवर्धन एवं देवारी तिहार के अवसर पर महिला लोक कलाकारों ने छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में मनमोहक सुआ नृत्य प्रस्तुत किया. जय मां सरस्वती समूह की महिलाओं ने सुआ नृत्य की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. देवारी तिहार पर छत्तीसगढ़ के गांव गांव में सुआ नृत्य की परंपरा है. धौराभांठा के कलाकारों द्वारा बड़े उत्साह के साथ छत्तीसगढ़िया वाद्य यंत्रों एवं पारंपरिक वेशभूषा के साथ राउत नाचा प्रस्तुत किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में यादव समाज के लोग गोवर्धन पूजा के दिन गावों और शहरों में राउत नाचा करते हैं. इस नृत्य में पशुधन की वृद्धि, फसल उत्पादन बढ़ाने की कामना के साथ ही सभी की मंगलकामना की जाती है. मुख्यमंत्री ने पारंपरिक वेशभूषा में राउत नर्तक दलों के बीच पहुंचकर उनका उत्साह बढ़ाया.
गोवर्धन पूजा के दौरान सीएम भूपेश सीएम ने किया राउत नाचा: यादव समाज द्वारा राउत नाचा की शानदार प्रस्तुति पर मुख्यमंत्री अपने आप को नहीं रोक सके और राउत नाचा नर्तक दल के साथ वे भी पारंपरिक भेष भूषा में दल में शामिल हुए. उन्होंने गाड़ा बजा की धुन पर नर्तक दल के सदस्य के कदम से कदम मिलाकर राउत नाच में उनका साथ दिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में इस अवसर पर लोक कलाकारों का प्रोत्साहन करते हुए रावत नाचा के बीच पारंपरिक हाना कहा.
श्रीकृष्ण की मनोरम झांकी के साथ प्रदर्शन पारंपरिक वेशभूषा में सीएम भूपेश बघेल राउत नाचा करते सीएम भूपेश बघेल ये भी पढ़ें:chhattisgarh Rajyotsav 2022 : 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ का फाउंडेशन डे, राज्योत्सव में जुटेंगे 15 सौ कलाकार
सीएम ने प्रदेशवासियों को दी बधाई: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर अपना उद्बोधन प्रारंभ करते हुए जम्मो छत्तीसगढ़िया भाई-बहिनी मन ला देवरी, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, मातर अउ गौठान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि '' इस बार छत्तीसगढ़ में दीपावली अच्छे से मनाई गई. दीपावली के कुछ दिन पहले 17 अक्टूबर को न्याय योजनाओं के अंतर्गत करीब 1900 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किसानों, पशुपालकों, स्व सहायता समूहों, भूमिहीन कृषि मजदूरों को किया गया था. इसके साथ ही कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी भी कर दी गई थी. इससे इस साल भी छत्तीसगढ़ में बहुत उत्साह से दीपावली मनाई गई है.''
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित देवारी तिहार एवं गोवर्धन पूजा उत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि ''हमारे छत्तीसगढ़ में एक दूसरे के घर में दीपक पहुंचाने की परंपरा है. यह परंपरा लक्ष्मी पूजा से शुरू होती है, गौरा-गौरी पूजन, गोवर्धन पूजा तक इस परंपरा का निर्वहन होता है.दीपावली, भगवान राम के अयोध्या आगमन के उत्सव का त्योहार है.इस त्यौहार के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा मनाई जाती है, भगवान कृष्ण जो स्वयं एक क्रांतिकारी विचारक थे उन्होंने न केवल अपने विचारों से बल्कि कार्यों से भी पूरी दुनिया को संदेश दिया है. भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत की पूजा को प्राथमिकता दी. हमारी छत्तीसगढ़ सरकार भी गौ माता की सेवा करने का काम कर रही है. गोवंश के हित में हमारी सरकार लगातार हम कर रही है. आज पशुपालकों को भी इसका लाभ मिल रहा है.दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, बिलासपुर, कबीरधाम सहित पूरे प्रदेश के नागरिक यहां आए हैं.''
सीएम भूपेश के साथ पूरा परिवार गोवर्धन पूजा में शामिल होने जाते सीएम भूपेश