धौलपुर.सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कैंप के विधायकों और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. उन्होंने राजस्थान की सरकार गिराने की साजिश का मुद्दा उठाते हुए मानेसर गए विधायकों से कहा कि भाजपा से जितना पैसा लिया है, उसे वापस करो. उन्होंने यह भी कहा कि लिए हुए पैसे में से जितना खर्च हो गया, उसकी भरपाई मैं करूंगा.
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मरेना कस्बे में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करने के लिए पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेता अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान एवं मंत्री गजेंद्र सिंह ने षडयंत्र करके राजस्थान में पैसे बांट दिए. उन्होंने कहा कि दिए हुए पैसे अब वापस नहीं ले रहे हैं.
सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने अपने विधायकों को यहां तक बोल दिया है कि जितना पैसा, 10 करोड़ या इससे अधिक लिया है, उसकी मैं भरपाई करूंगा. उन्होंने कहा बीजेपी से लिया हुआ पैसा अमित शाह को वापस करो. अगर अमित शाह का पैसा रख लिया तो हमेशा दबाब बनाकर रखेंगे. सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने विधायकों को बोला है, भूल हुई तो उसे माफ करो. अमित शाह से ली हुई राशि में से जो खर्च हो गया है, उसे मैं देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि विधायक ईमानदारी के साथ काम करें, मैं आपके साथ खड़ा हूं, पुरानी बातें भूलकर मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा. उन्होंने कहा कि जब तक अंतिम सांस रहेगी, जनता की सेवा करता रहूंगा. इस दौरान गहलोत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि डरा धमकाकर महाराष्ट्र में शिवसेना के दो टुकड़े कर दिए, देश के गृहमंत्री अमित शाह बहुत खतरनाक खेल खेलते हैं.
इसे भी पढ़ें - बाड़मेर में गरजे सचिन पायलट, कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में किसी की परवाह नहीं
साथ नहीं देते तो आज सीएम नहीं होताः इस दौरान गहलोत ने कहा कि विधायक रोहित वोहरा, चेतन डूडी और दानिश अबरार तीनों मेरा साथ नहीं देते तो आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में खड़ा नहीं मिलता. उन्होंने कहा बीजेपी कब्जा कर रही है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में चुनी हुई सरकार गिरा दी. उन्होंने कहा खरीद-फरोख्त कर विधायकों को खरीदा जाता है. किस प्रकार कांग्रेस की तीन सरकारें चली गई. सीएम गहलोत ने कहा कि इन लोगों के ऊपर कोई विश्वास नहीं है, केवल लोकतंत्र का मुखौटा पहने हुए हैं. उन्होंने कहा वर्तमान में देश में बहुत खतरनाक खेल चल रहा है, तनाव है हिंसा है, लेखक और पत्रकारों पर हमले किए जा रहे हैं.
गहलोत ने कहा कि बीजेपी की सरकार को आलोचना सहन नहीं होती है. उन्होंने कहा राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए पूरा षडयंत्र किया गया था. करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे. उन्होंने कहा 3 साथी चेतन डूडी, दानिश अबरार और रोहित वोहरा के साथ विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, खिलाड़ी लाल बैरवा ने सरकार बचाई थी. मुख्यमंत्री ने कहा सरकार बचाते समय मैंने विधायकों से वादा किया था कि तुम मांगते- मांगते थक जाओगे और मैं देते हुए नहीं थकूंगा. मुख्यमंत्री ने कहा मैंने विधायकों से कहा हुआ वादा निभाया है.
भूल हुई तो माफ करोः सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा मैंने किसी भी विधायक के साथ भेदभाव नहीं किया है, फिर भी अगर कोई भूल हुई है तो उसे माफ करो. उन्होंने बिना नाम लिए मानेसर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग भूल बस चले गए थे, उनको कहा था, पुरानी बातें भूलो और मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा देश का डीएनए और कांग्रेस का एक है, कांग्रेस पार्टी सभी धर्म और जाति को साथ लेकर चलती है.
मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा साथ थेः बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा की नाराजगी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दर्द झलक गया. उन्होंने कहा किसी कारण नाराजगी हो गई. राजनीति में नाराजगी चलती रहती है, उन्होंने कहा नाराज होना मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा की मर्जी है, लेकिन क्षेत्र में स्थिति ऐसी पैदा करो, फिर से सरकार वापस हो. मुख्यमंत्री ने कोरोना काल का हवाला देते हुए कहा कि बेहतर प्रबंधन की बदौलत कामयाबी मिली थी, राजस्थान प्रदेश के 35 लाख लोगों को घरों के अंदर पैसे पहुंचाए थे.
महिलाओं को मिलेंगे 1 करोड़ 33 लाख फोनःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा राजस्थान की महिलाओं को 1 करोड़ 35 लाख फोन फ्री दिए जाएंगे. इसके साथ 3 साल तक इंटरनेट फ्री दिया जाएगा. उन्होंने कहा राजस्थान के अंदर इससे महिलाओं का सशक्तीकरण होगा. इस योजना पर जल्दी काम शुरू होने वाला है. उन्होंने बजट योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि कर्नाटक में भी सरकार बनने के बाद ऐसा बजट पेश किया जाएगा. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कभी न कभी राइट टू हेल्थ बिल को लागू करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वगुरु तभी बन सकते हैं, जब राजस्थान की स्कीमों को संपूर्ण भारत वर्ष में लागू किया जाए.
इस दौरान गहलोत ने विधायक रोहित बोहरा, चेतन डूडी एवं दानिश अबरार को लेकर कहा कि अगर मेरा बस चलता तो तीनों को मंत्री बनाता. बीएसपी के लोगों ने साथ दिया, राजनैतिक कारणों से उनको भी मंत्री नहीं बनवा पाया. मुख्यमंत्री ने कहा रोहित बोहरा, दानिश अबरार एवं चेतन डूडी चले गए, लेकिन फिर वापस लौटकर आ गए, उन्होंने पार्टी के साथ वफादारी की है.
शोभारानी बोल्ड लेडीः भाजपा से निष्कासित बीजेपी विधायक शोभा रानी कुशवाहा भी पहली बार कांग्रेसी मंच पर शामिल हुई. शोभारानी कुशवाह को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा बहुत बोल्ड लेडी है. विधायक शोभारानी कुशवाह ने जब साथ दिया तो राजस्थान प्रदेश के लोग देखते रह गए.
सरकार की योजनाओं पर दिया बयानः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमकर बखान किया. उन्होंने कहा राजस्थान की जनता को राहत देने के लिए चिरंजीवी बीमा योजना से लेकर तमाम योजनाएं दी हैं. महंगाई राहत कैंप के माध्यम से समाज के लोग बड़ा लाभ उठा सकते हैं.
करौली जिले में किया महंगाई राहत कैंप का अवलोकनःराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करौली जिले के सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के मंडरायल उपखंड के दौरे पर रहे. मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया. साथ ही दिव्यांगों को स्कूटी वितरण की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार देश में बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है. महंगाई राहत कैम्पों में 10 योजनाओं के पंजीयन से उन्हें आर्थिक और सामाजिक संबल मिलेगा. उन्होंने ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की केन्द्र सरकार से लगातार मांग की जा रही है, ताकि पेयजल की समस्या से राहत मिल सके.
सीएम गहलोत ने साधा गुर्जर वोट बैंकः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में गुर्जरों द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने उनको 5 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महंगाई राहत शिविर लगा रही है और भाजपा आफत का शिविर बताकर जनाक्रोश घेराव कार्यक्रम कर रही है, लेकिन जनाक्रोश घेराव कार्यक्रम में कुर्सियां खाली नजर आती हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने धर्म के नाम पर लड़ाने के अलावा कुछ नहीं किया.