दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के सीएम गहलोत ने हाथ जोड़कर केंद्र से मांगी ऑक्सीजन और दवाइयां - Rajasthan News

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हाथ जोड़कर केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि संक्रमितों की संख्या के आधार पर ऑक्सीजन एवं दवाइयों का आवंटन अत्यन्त जरूरी है.

By

Published : May 8, 2021, 9:51 PM IST

Updated : May 8, 2021, 9:58 PM IST

जयपुर :प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार से पर्याप्त ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध करवाने की मांग की है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 'मैं केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि सभी राज्यों को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के आधार पर ऑक्सीजन, दवाइयों एवं अन्य सभी जरूरी वस्तुओं का वितरण किया जाना ही उचित रहेगा. अन्यथा सभी राज्यों की शिकायत बनी रहेगी एवं यह हाहाकार की स्थिति कभी खत्म नहीं होगी.'

कई ट्वीट किए

गहलोत ने कहा कि राजस्थान एक बड़ा प्रदेश है. यहां संक्रमितों की संख्या के आधार पर ऑक्सीजन एवं दवाइयों का आवंटन अत्यन्त जरूरी है. मुझे उम्मीद है कि इस विषय में भारत सरकार यथाशीघ्र फैसला लेगी.

गहलोत ने कहा कि कोविड-19 से भारत में बड़ी भयावह स्थिति बनी हुई है. मौजूदा हालात में लगता है कि जब तक अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी तब तक इस संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सकेगा. मौजूदा हालात को देखकर नहीं लगता कि भारत में इतनी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है.

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर मांग की है कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द भारत की अधिकतम जनसंख्या को वैक्सीन लगाने का प्रबंध करना चाहिए. चाहे इसके लिए विदेशों से वैक्सीन मंगवाई जाए या फिर भारत में वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जाए एवं अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर कोरोना पर काबू पाया जा सके.

राजस्थान रिफाइनरी को अस्पताल के लिए 15 एकड़ भूमि निशुल्क आवंटित होगी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड को अस्पताल के निर्माण के लिए पचपदरा तहसील के ग्राम सांभरा में 15 एकड़ भूमि निशुल्क आवंटित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में ऑक्सीजन आवंटन के लिए टास्क फोर्स का किया गठन

गहलोत की इस मंजूरी से रिफाइनरी क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्मिकों एवं क्षेत्रीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

Last Updated : May 8, 2021, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details