जयपुर :प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार से पर्याप्त ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध करवाने की मांग की है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 'मैं केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि सभी राज्यों को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के आधार पर ऑक्सीजन, दवाइयों एवं अन्य सभी जरूरी वस्तुओं का वितरण किया जाना ही उचित रहेगा. अन्यथा सभी राज्यों की शिकायत बनी रहेगी एवं यह हाहाकार की स्थिति कभी खत्म नहीं होगी.'
गहलोत ने कहा कि राजस्थान एक बड़ा प्रदेश है. यहां संक्रमितों की संख्या के आधार पर ऑक्सीजन एवं दवाइयों का आवंटन अत्यन्त जरूरी है. मुझे उम्मीद है कि इस विषय में भारत सरकार यथाशीघ्र फैसला लेगी.
गहलोत ने कहा कि कोविड-19 से भारत में बड़ी भयावह स्थिति बनी हुई है. मौजूदा हालात में लगता है कि जब तक अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी तब तक इस संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सकेगा. मौजूदा हालात को देखकर नहीं लगता कि भारत में इतनी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है.