दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में 200 यूनिट तक बिजली पर नहीं लगेगा कोई चार्ज, गहलोत की नई सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान में बड़ी जनसभा में कांग्रेस को भ्रष्टाचार का तमगा पहनाकर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर गए हैं. अभी उन्हें राजस्थान से निकले 6 घंटे भी नहीं गुजरे कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उसकी भरपाई के लिए जनता के लिए लोक लुभावन (CM Ashok Gehlot announcement) घोषणा कर डाली.

राजस्थान में 100 यूनिट मुफ्त बिजली
राजस्थान में 100 यूनिट मुफ्त बिजली

By

Published : May 31, 2023, 11:07 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 2:11 PM IST

राजस्थान में 200 यूनिट तक बिजली पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

जयपुर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को प्रदेश की जनता के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम गहलोत ने 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होने की घोषणा की है. मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला. जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है. महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन और जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए.

100 यूनिट बिजली मुफ्त : सीएम ने कहा कि प्रदेशवासियों को पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा. 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. यानी कितना भी बिल क्यों न आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा. मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे और इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी.

पढ़ें. Rajasthan Politics: सीएम गहलोत की OPS, मुफ्त स्वास्थ्य और सस्ते सिलेंडर पर भारी पड़ रहा पेपरलीक और वीरांगनाओं का आक्रोश

पीएम के दौरे के कुछ घंटों बाद घोषणा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुधवार को राजस्थान दौरे के दौरान किए गए कांग्रेस सरकार के डेंट को अशोक गहलोत ने इन घोषणाओं के जरिए कुछ हद तक भरने की कोशिश की है. इन घोषणाओं का इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कितना असर होगा यह तो बाद में पता चलेगा. बहरहाल अशोक गहलोत अपनी तरफ से कांग्रेस का राजस्थान में झंडा बुलंद करने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से देर शाम बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी गई थी. जिसमें कहा गया था कि रात 9ः45 बजे वह प्रदेश वासियों के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान करने वाले हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी हलचल तेज हो गई और कयासों का दौर चल निकला.

हनुमान बेनीवाल का भी ट्वीटःराष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री की राहत की घोषणा के ऐलान के बाद ट्वीट किया और अपनी मांगों को रखा. बेनीवाल ने कहा कि किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने खेती के लिए मुफ्त बिजली पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की तर्ज पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत के अलावा बेनीवाल ने बजरी माफिया के आतंक से राहत दिलवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लगातार इन मुद्दों के लिए संघर्ष कर रही है.

Last Updated : Jun 1, 2023, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details