दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Government vs Officers: दिल्ली के मुख्य सचिव को बदलने की तैयारी, सीएम केजरीवाल ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव - मुख्य सचिव नरेश कुमार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मुख्य सचिव को बदलने की मांग की है. उन्होंने उपराज्यपाल के जरिए केंद्र से मौजूदा मुख्य सचिव नरेश कुमार को हटाकर उनकी जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पीके गुप्ता को नया मुख्य सचिव नियुक्त किए जाने की मंजूरी मांगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 11:16 AM IST

Updated : May 18, 2023, 12:12 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली सरकार और नौकरशाही के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मुख्य सचिव को बदलने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने केंद्र से मौजूदा मुख्य सचिव नरेश कुमार को हटाकर उनकी जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पीके गुप्ता को नया मुख्य सचिव नियुक्त किये जाने की स्वीकृति मांगी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से गुरुवार को नरेश कुमार की जगह पीके गुप्ता को मुख्य सचिव बनाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है. पीके गुप्ता 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अभी दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में सहायक मुख्य सचिव के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं. बता दें सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह पहले सर्विसेस (अधिकारियों की ट्रांसफर/पोस्टिंग) को लेकर दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला दिया था. फैसले के बाद से ही सरकार की तरफ से अधिकारियों को नियंत्रित करने के नाम पर उनके तबादले की कार्रवाई शुरू हो चुकी है.

दिल्ली के मुख्य सचिव को बदलने की तैयारी

सुप्रीम कोर्ट के फैसले वाले ही दिन दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आदेश जारी कर सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे को हटाने का आदेश जारी कर दिया, लेकिन आशीष मोरे इसे मानने से इन्कार कर दिया. इसके बाद बुधवार को सिविल सेवा बोर्ड की बैठक में उनके तबादले को लेकर प्रस्ताव पास किया गया. उसे स्वीकृति के लिए उपराज्यपाल के पास भेज दिया गया है. अभी उपराज्यपाल कार्यालय से इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य सचिव नरेश कुमार को हटाने की तैयारी में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ेंः मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, किरेन रिजिजू की जगह मेघवाल होंगे कानून मंत्री

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने सर्विसेज को लेकर मंगलवार शाम सिविल सेवा बोर्ड की बैठक बुलाई, लेकिन मुख्य सचिव नरेश कुमार इस बैठक में उपस्थित नहीं हुए. दिल्ली सरकार के सेवा विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज रात साढ़े नौ बजे तक दिल्ली सचिवालय में बैठक शुरू होने का इंतजार करते रहे, लेकिन मुख्य सचिव की व्यस्तता और उनके उपस्थित नहीं होने के चलते यह बैठक नहीं हो सकी. इसके बाद से ही मुख्य सचिव और सरकार के बीच टकराव की स्थिति बन गई है.

ये भी पढ़ेंः Karnataka CM : सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले सीएम, डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी: सूत्र

Last Updated : May 18, 2023, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details