पटनाः बिहार में एक तरफ जहां एनजीटी के तरफ से बालू के खनन पर रोक लगा रखा है तो दूसरी ओर बालू के अवैध खनन को लेकर आए दिन हत्या या अपराध की घटनाएं सामने आ रही है. एक बार फिर बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई (clash Between two groups in patna). जिसमें चार लोगों की मौत की पुष्टि पुलिस ने की है, जबकि इस घटना में कई लोगों के गोलीबारी में घायल होने की सूचना मिली है.
ये भी पढ़ें- छपरा में बालू माफियाओं पर बड़ी कारवाई, करोड़ों का बालू जब्त
बालू खनन के विवाद में फायरिंग: पूरी घटना पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद सोन नदी बालू घाट की बताई जा रही है. जहां अमनाबाद बालू घाट पर बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटों में खूनी वर्चस्व आए दिन होती रहती है. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश में जुट गई है. मृतक की पहचान पटना जिले के मनेर थानाक्षेत्र के शत्रुघ्न, हरेंद्र और लालदेव के रूप में हुई है, जबकि चौथे मृत मजदूर की पहचान भोजपुर जिला के चांदी थाना क्षेत्र निवासी विमलेश कुमार सिंह उर्फ गोरेलाल के रूप में हुई है.