दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल : भाजपा की रैली में कार्यकर्ताओं-पुलिस के बीच झड़प, एक की मौत - सांसद दिलीप घोष

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. आज भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने उत्तरकन्या अभिजन रैली आयोजित की. इस रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है.

सिलीगुड़ी में भाजपा की रैली में झड़प
सिलीगुड़ी में भाजपा की रैली में झड़प

By

Published : Dec 7, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 9:22 PM IST

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी केयुवा मोर्चा के बैनर तले आज उत्तरकन्या अभिजन रैली का आयोजन हो रहा है. रैली के दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई है, जिसके बाद बंगाल पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े. सिलीगुड़ी के तीन लेन चौराहे पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोर्चाबंदी करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है.

वहीं घटना को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि आज सिलीगुड़ी में एक राजनीतिक दल द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में उनके समर्थकों ने हिंसा की, जिसके बाद हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. पुलिस ने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा.

कैलाश विजयवर्गीय का बयान

इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम ममता और पश्चिम बंगाल की कड़ी निंदा करता हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता शांतिपूर्व मार्च निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाईं. इतनी ही उन पर बम भी फेंके.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है और केंद्र सरकार को यहां राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.

इस घटना पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट करते हुए पुलिस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ममता की पुलिस द्वारा फेंके गए देशी बमों के कारण बीजेपी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता उलेन रॉय को गंभीर चोटें आई हैं.

भाजपा की रैली में झड़प

इससे पहले रविवार को भी पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में टीएमसी और भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा को लेकर टीएमसी सांसद कल्याण बैनर्जी का कहना है कि भाजपा का एक गुंडा, CISF के संरक्षण में यहां रह रहा है. वह जगदीप धनखड़ के साथ नियमित संपर्क में है. CISF ने हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया.

दिलीप घोष का बयान

पढ़ें:भाजपा ने पूछा : क्या अन्य राज्यों के औद्योगिक श्रमिक बंगाल में बाहरी हैं

स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस बल को बुलाया गया. झड़प में कई भाजपा कार्यकर्ता, पत्रकार और पुलिस के जवान घायल हो गए.

भाजपा की रैली

दरअसल, पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष और सांतनु बसु सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी जंक्शन से जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे. वहीं भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी नेता मुकुल रॉय अन्य दो जुलूसों का नेतृत्व कर रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को रोक दिया गया, जिसके बाद बवाल हो गया.

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उत्तर बंगाल में एक भी उद्योग नहीं है. यहां उद्योग लगाए जाएं. भाजपा युवा मोर्चा ने आरोप लगाया है कि उत्तर बंगाल लंबे समय से विकास से अछूता है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details