दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट में पदभार संभालने के बाद से अब तक सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने निपटाए 6 हजार से ज्यादा मामले - Supreme Court

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में पदभार संभाले एक महीना और सात दिन हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 6 हजार से ज्यादा मामलों का निपटान किया है.

CJI DY Chandrachud
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़

By

Published : Dec 19, 2022, 4:43 PM IST

नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यभार संभालने के बाद से एक महीने और सात दिनों की अवधि में उन्होंने 6,844 मामलों का निपटारा किया है. इसमें 2,511 जमानत याचिकाएं और स्थानांतरण याचिकाएं शामिल हैं. उच्चतम न्यायालय के शीतकालीन अवकाश से पहले के अंतिम कार्य सप्ताह में 1,500 मामलों को निपटाने के लिए सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था. सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ तत्काल सुनवाई के लिए प्रतिदिन लगभग 50 मामलों का उल्लेख कर रहे हैं.

पढ़ें:शीतकालीन सत्र 2022: ऐंटी-मैरिटाइम पायरेसी बिल, 2019 पर जयशंकर का जवाब

मामलों का बैकलॉग भारतीय न्यायपालिका के लिए प्रमुख विवादास्पद मुद्दा रहा है और सुप्रीम कोर्ट व सरकार दोनों ने विभिन्न आयोजनों के दौरान इसे हरी झंडी दिखाई. सीजेआई चंद्रचूड़ ने जब से पदभार ग्रहण किया है, विभिन्न सुनवाई के दौरान कहा है कि हर रोज कई मामलों को सूचीबद्ध किया जा रहा है, न्यायाधीश मामलों की तैयारी के लिए आधी रात तक काम कर रहे हैं, ताकि उनका निपटारा किया जा सके. जब मामला सामने आता है, तो उसे स्थगित नहीं करने के बारे में भी वह बहुत सावधान रहते हैं और वरिष्ठ अधिवक्ता के उपस्थित न होने पर अक्सर कनिष्ठों से बहस करने के लिए जोर देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details