चेन्नई : तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई द्वारा राज्य के विभिन्न एयरपोर्ट की जमीनों के संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखे पत्र का हवाला देते हुए ट्वीट किया था. वहीं तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी ने इसी मामले में टिप्पणी की थी. इस पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया है.
बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने चेन्नई एयरपोर्ट की 93.04 एकड़ जमीन जो एयरपोर्ट के विकास के लिए अधिगृहीत कर ली है, लेकिन उसमें से अभी सिर्फ 5.04 एकड़ भूमि को ही सौंपा गया है. जबकि 88 एकड़ जमीन को अभी सौंपा जाना बाकी है. इसी तरह त्रिची (trichy) एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार के लिए 683.11 एकड़ जमीन अधिगृहीत की गई है लेकिन यहां भी महज 40.93 एकड़ जमीन को एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया को सौंपा गया है. वहीं 642.18 एकड़ जमीन को हैंडओवर किया जाना बाकी है. इसके अलावा मदुरै (madurai) एयरपोर्ट, कोयम्बटूर एयरपोर्ट, सेलम एयरपोर्ट व तंजावुर एयरपोर्ट के जमीन के मामलों के बारे में पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट किया था.
इसी मसले पर तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी मणिकम टैगोर ने ट्वीट करते हुए कहा था कि क्या माननीय मंत्री यह आश्वासन देंगे कि जिस भूमि को उन्होंने सूचीबद्ध किया था वह National Monetisation Pipeline में अडाणी को नहीं सौंपी जाएगी, यह तमिलनाडु के लिए विकास है या अदानी के लिए?
इस सबके के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि हमेशा विनाशकारी और निराशावादी मानसिकता रखने वालों के लिए कोई जवाब नहीं हो सकता है!
इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों से हवाई अड्डों के लिए भूमि आवंटन जैसे विमानन बुनियादी ढांचे से संबंधित मामलों में तेजी लाने का अनुरोध किया था. इस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा था, 'केंद्र सरकार द्वारा संचालित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने अगले चार से पांच वर्षों में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से देश में हवाई अड्डों के विकास और विस्तार की शुरुआत की है जिससे ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.'