नई दिल्ली : न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने फर्जी खबरों को लेकर गंभीर बयान दिया है, उनका कहना है कि प्रेस को किसी भी प्रभाव से मुक्त होना चाहिए. ने छठे एमसी छागला स्मृति व्याख्यान में लॉ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों एवं संकाय सदस्यों और न्यायाधीशों को संबोधित करते हुए कहा कि यह तय करना सरकार पर नहीं छोड़ा जा सकता कि वह सत्य तय करे.
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि यहां तक कि वैज्ञानिकों, सांख्यिकीविदों, अनुसंधानकर्ताओं और अर्थशास्त्रियों जैसे विशेषज्ञों की राय हमेशा सच नहीं हो सकती है क्योंकि हो सकता है कि उनकी कोई राजनीतिक संबद्धता नहीं हो लेकिन उनके दावे वैचारिक लगाव, वित्तीय सहायता की प्राप्ति या व्यक्तिगत द्वेष के कारण प्रभावित हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इस तरह राष्ट्र की सभी नीतियों को हमारे समाज की सच्चाई के आधार पर बनाया हुआ माना जा सकता है. हालांकि इससे किसी भी तरह से यह निष्कर्ष नहीं निकलता है कि सरकारें राजनीतिक कारणों से झूठ में लिप्त नहीं हो सकती. यहां तक कि लोकतंत्र में भी. उन्होंने कहा कि वियतनाम युद्ध में अमेरिका की भूमिका पेंटागन पेपर्स के प्रकाशित होने तक सामने नहीं आई थी.
उन्होंने कहा कि महामारी के संदर्भ में हम देखते हैं कि दुनिया भर में देशों द्वारा कोविड-19 संक्रमण दर और मौतों पर आंकड़ों में हेरफेर करने की कोशिश की प्रवृत्ति सामने आई है. उन्होंने कहा कि सबसे पहली बात यह करनी है कि हमें हमारे सार्वजनिक संस्थानों को मजबूत करना है. नागरिकों के रूप में हमें यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि हमारे पास एक ऐसा प्रेस हो जो किसी भी प्रकार के राजनीतिक या आर्थिक प्रभाव से मुक्त हो, जो हमें निष्पक्ष तरीके से जानकारी प्रदान करेगा.
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों को अक्सर विचार मंचों द्वारा नियोजित किया जाता है जो विशिष्ट राय का समर्थन करने के लिए अनुसंधान करते हैं. लेकिन हाशिए पर रहने वाले समुदायों की सच्चाई अक्सर समाज में उनकी स्थिति के कारण सामने नहीं आ पाती. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि फर्जी समाचार या झूठी सूचना कोई नई प्रवृत्ति नहीं है और तब से है जब से प्रिंट मीडिया अस्तित्व में है. लेकिन प्रौद्योगिकी में तेज प्रगति और इंटरनेट पहुंच के प्रसार के साथ ही यह समस्या और बढ़ गई है.