नई दिल्ली:दिल्ली केइंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. कांस्टेबल 'बी' शिफ्ट की ड्यूटी में तैनात था. उसकी लाश एयरपोर्ट के लेवल 2 के वाशरूम में मिली है. बगल में उसकी सर्विस गन पड़ी थी. उसकी पहचान सिपाही रैंक के जवान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. हालांकि, अब तक कारणों का पता नहीं चल सका है.
अधिकारियों ने बताया, 'सीआईएसएफ के एक जवान ने मंगलवार को बाथरूम में अपराह्न करीब 3 बजे नौ एमएम की पिस्टल से खुद को गोली मार ली. पुलिस घटना की जांच कर रही है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अब तक बॉडी के पास से कोई नोट नहीं मिला है.'
4 जनवरी को दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हुई थी मौतः वसंत विहार में 4 जनवरी 2023 को इजरायल एंबेसी में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसकी पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई. घटनास्थल से पुलिस ने एक बंदूक बरामद की थी. वहीं शुरुआती जांच में हेड कॉन्स्टेबल के घर में विवाद होने की बात सामने आई थी.