अहमदाबाद: अमेरिका में अवैध प्रवेश घोटाले के ताजा मामले में 14 एजेंटों के खिलाफ कानून कार्रवाई शुरू हो गई है. दिल्ली के जग्गी पाजी और जोगिंदर सिंह, दुबई के सलीम और मुंबई के राजाभाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार बीती 26 दिसंबर 2023 को दुबई से निकारागुआ होते हुए अमेरिका जाते समय विमान को फ्रांस के वैट्री हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था. इसमें मुख्य रूप से पंजाब और गुजरात के यात्री थे. फ्रांस से लौटे यात्रियों में 66 गुजराती यात्री शामिल थे. मामले को लेकर सीआईडी क्राइम में एक जांच टीम का गठन किया गया. अधिकांश यात्री गुजरात के मेहसाणा, गांधीनगर, आनंद और अहमदाबाद जिलों से थे.