दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका में अवैध प्रवेश मामले में सीआईडी ने 14 एजेंटों के खिलाफ किया मामला दर्ज, जांच जारी - अमेरिका में प्रवेश मामला

Illegal Entry In USA Case, 14 Agents Booked, अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश के मामले में गुजरात सीआईडी ने 14 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

CID Gujarat
सीआईडी गुजरात

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 10:16 PM IST

अहमदाबाद: अमेरिका में अवैध प्रवेश घोटाले के ताजा मामले में 14 एजेंटों के खिलाफ कानून कार्रवाई शुरू हो गई है. दिल्ली के जग्गी पाजी और जोगिंदर सिंह, दुबई के सलीम और मुंबई के राजाभाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार बीती 26 दिसंबर 2023 को दुबई से निकारागुआ होते हुए अमेरिका जाते समय विमान को फ्रांस के वैट्री हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था. इसमें मुख्य रूप से पंजाब और गुजरात के यात्री थे. फ्रांस से लौटे यात्रियों में 66 गुजराती यात्री शामिल थे. मामले को लेकर सीआईडी क्राइम में एक जांच टीम का गठन किया गया. अधिकांश यात्री गुजरात के मेहसाणा, गांधीनगर, आनंद और अहमदाबाद जिलों से थे.

जांच में सामने आए कुछ तथ्यों के मुताबिक, कुछ यात्रियों को 30 दिन और कुछ यात्रियों को 3 महीने तक का दुबई विजिटर वीजा मिला और उन्हें मेहसाणा, गांधीनगर, अहमदाबाद, मुंबई में अलग-अलग एजेंटों के माध्यम से भेजा गया. मुख्य एजेंट जो दिल्ली, दुबई, निकारागुआ, मैक्सिको, यूएसए हैं. अमेरिका पहुंचने के बाद इन एजेंटों को प्रति यात्री 60 लाख से 80 लाख रुपये देना तय हुआ था.

सीआईडी ​​क्राइम के एडीजी, राजीव रंजन ने बताया कि कुल 14 आरोपियों पर सीआईडी ​​क्राइम ने मामला दर्ज किया है. सीआईडी ने धारा 370, 201 और 120(बी) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details