दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab police arrests BKI operatives: पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े चार आरोपी पकड़े गए

पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े चार आरोपियों को पकड़ा गया है. इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं. Punjab police arrests BKI operatives

CIA MOHALI ARRESTS 4 OPERATIVES OF TERRORIST MODULE LINKED TO BABBAR KHALSA
पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े चार आरोपी पकड़े गए

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 1:34 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली में अपराध जांच एजेंसी (CIA) ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी राज्य में त्योहारी सीजन के दौरान घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की साजिश रच रहे थे. सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की. पुलिस ने गिरफ्तार आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं.

ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से लाए हथियार: डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने पंजाब पुलिस की इस सफलता की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए साझा की है. उन्होंने लिखा कि त्योहारी सीजन के दौरान राज्य में आतंक फैलाने की साजिश रच रहे आतंकी मॉड्यूल के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. डीजीपी के मुताबिक आरोपियों के पास से बरामद हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में सप्लाई किए गए थे.

आपको बता दें कि इसी महीने की 17 तारीख को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल मोहाली ने एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर रहे आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्तौल व 10 कारतूस बरामद किये गए. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह को पाकिस्तानी आतंकवादी हरिंदर रिंदा और अमेरिका के गैंगस्टर हैप्पी पासिया द्वारा संचालित किया जा रहा था. इस गिरफ़्तारी से पुलिस ने पंजाब में कई लक्षित हमलों को रोक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details