चित्रकूट :माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और निखत बानो की जेल में हुई अवैध मुलाकात को लेकर चित्रकूट जेल की निलंबित डिप्टी जेलर गिरफ्तार कर ली गईं हैं. चित्रकूट पुलिस ने मंगलवार को लखनऊ से डिप्टी जेलर चंदकला को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक इस मामले में चंद्रकला नामजद नहीं थीं, लेकिन जांच में उनके खिलाफ भी कई साक्ष्य मिले. इसके बाद यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने अब्बास के 2 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है.
एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला ने बताया कि 10 फरवरी को डीएम डीएम अभिषेक आनंद और उन्हाेंने चित्रकूट जेल में छापेमारी की थी. इस दौरान चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत को अवैध तरीके मुलाकात करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया था. मौके से मोबाइल फोन, पैसे, ज्वैलरी समेत कई अनाधिकृत चीजें जेल से बरामद हुईं थीं. इस मामले में निखत बानो, जेल अधीक्षक समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस घटना के बाद अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कन्नौज जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. निखत बानो और उसके ड्राइवर नियाज को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में जेल अधीक्षक, 2 जेलर समेत 5 वार्डन को निलंबित किया गया था.