पटना : एलजेपी में टूट के बाद से चिराग पासवान (Chirag Paswan) के समर्थक लगातार पोस्टरों के जरिए पशुपति पारस (Pashupati Paras) गुट पर हमला बोल रहे हैं. कभी बागी नेताओं के पोस्टर पर कालिख पोत रहे हैं, तो कभी चिराग को 'बाहुबली' और पारस को 'कटप्पा' बता रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर नया पोस्टर लगाया गया है, जिसमें चिराग को 'हनुमान' बताया गया है.
'हनुमान' अवतार में चिराग
राजधानी पटना जेपी गोलंबर पर चिराग के समर्थकों ने एक नया पोस्टर लगाया है. जिसमें नरेंद्र मोदी के हनुमान के रुप में चिराग को दर्शाया गया है. साथ ही रामविलास पासवान को देश का दूसरा अंबेडकर का बताया गया है. स्लोगन में लिखा है- नरेंद्र मोदी है तो मुमकिन है. इसके साथ ही ये भी लिखा है कि बिहार की अवाम ही हनुमान की ताकत है.
राम ने हनुमान की मदद की...
इस पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है कि देश के दूसरे अंबेडकर रामविलास पासवान सब देख रहे हैं. वहीं सबसे नीचे लिखा गया, "इतिहास साक्षी है कि हनुमान ने राम की और राम ने हनुमान की सदा मदद की"
मोदी से मदद की आस
जाहिर है चिराग के समर्थकों को अभी भी उम्मीद है कि पीएम मोदी अपनी चुप्पी तोड़ेंगे और अपने स्वघोषित 'हनुमान' को इस राजनीतिक संकट से निकलने में मदद करेंगे. चिराग गुट के प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा कि बीजेपी 2014 से लगातार उनके दल और उनके नेता का समर्थन करती आ रही है. हम लोग भी बीजेपी और मोदी के हर निर्णय में साथ रहे हैं. ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से हमें समर्थन मिलेगा.