नई दिल्ली : भारत के साथ चल रहे संघर्ष के बीच चीन अपनी तैयारियों को बढ़ा रहा है. चीन ने एलएसी के साथ लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक अपने गहराई क्षेत्रों में कई सैन्य शिविर विकसित कर लिए हैं. चीनी और भारतीय सैनिक अप्रैल-मई की समय सीमा के बाद से गतिरोध की स्थिति में हैं और लद्दाख के ठंडे रेगिस्तानी इलाके में 18,000 फीट की ऊंचाई पर बैठे हैं.
भारतीय नागरिकों ने 20 शिविरों को देखा
सरकारी सूत्रों ने बताया कि चीन एलएसी के साथ-साथ अपने गहराई वाले क्षेत्रों में सैन्य शिविर विकसित कर रहा है. कुछ भारतीय नागरिकों ने लगभग 20 ऐसे शिविरों को देखा है. सूत्रों ने कहा कि इस तरह के शिविर चीनी सेना को एलएसी पर अपने पक्ष को बेहतर ढंग से गश्त करने के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में तेजी से प्रतिक्रिया करने की क्षमता प्रदान कर सकते हैं.