दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल: PFI रैली में भड़काऊ नारेबाजी मामले में बच्चे के पिता गिरफ्तार - केरल पीएफआई रैली भड़काऊ नारेबाजी मामला बच्चे पिता गिरफ्तार

केरल पुलिस ने पीएफआई की रैली में सांप्रदायिक नारे लगाने वाले बच्चे के पिता अस्कर लतीफ को गिरफ्तार किया है. हालांकि अस्कर ने कहा कि उन्होंने संघ परिवार के खिलाफ नारे लगाए थे, लेकिन उसके बेटे ने खुद ही नारे लगाए और उसने उसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा था.

Childs father arrested raising slogans Kerala PFI rally
केरल पीएफआई रैली भड़काऊ नारेबाजी मामला बच्चे पिता गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2022, 4:56 PM IST

तिरुवनंतपुरम: पुलिस ने अलाप्पुझा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की रैली में सांप्रदायिक नारे लगाने वाले बच्चे के पिता अस्कर लतीफ को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस पहले ही 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने अस्कर लतीफ को उस समय गिरफ्तार किया जब वह अग्रिम जमानत याचिका के लिए अदालत जाने की तैयारी में था. अस्कर ने कहा कि उन्होंने संघ परिवार के खिलाफ नारे लगाए थे लेकिन उसके बेटे ने खुद ही नारे लगाए और उसने उसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा था.

दूसरी तरफ, अस्कर के बेटे ने पुलिस को बताया कि वह नारों का मतलब नहीं जानता था. उसने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्ट्री के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन के दौरान नारे सुने थे. वहीं नारेबाजी की घटना बड़ा मुद्दा बनने के बाद से बच्चे को लेकर परिवार फरार हो गया था. पुलिस पहले बच्चे की पहचान नहीं कर पाई थी, लेकिन बाद में पल्लुरथी से उसके घर का पता लगाया.

यह भी पढ़ें-केरल में पीएफआई की रैली के दौरान भड़काऊ नारेबाजी के मामले में पुलिस की जांच शुरू

गुरुवार को पुलिस की टीम जब उसके घर पहुंची तो घर में ताला लगा मिला लेकिन शुक्रवार को घर लौटने पर पुलिस ने अस्कर लतीफ को गिरफ्तार कर लिया. अस्कर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहले भी इसी तरह के नारे लगाए थे और कभी कोई समस्या नहीं थी. उसने यह भी बताया कि वह पीएफआई का सदस्य नहीं हैं लेकिन उसके कार्यक्रमों और रैलियों में हिस्सा लेता था. पुलिस ने सांप्रदायिक दरार पैदा करने के लिए भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में कई पीएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details