दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना शनिवार को पहुंचेंगे झारखंड, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा - Jharkhand news

भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना शनिवार को झारखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

Chief Justice of India visit to Ranchi tomorrow
Chief Justice of India visit to Ranchi tomorrow

By

Published : Jul 22, 2022, 8:23 PM IST

रांची:चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शनिवार को झारखंड पहुंचेंगे. इस दौरान वे चांडिल और गढ़वा कोर्ट भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा कुछ बच्चों को स्कालरशिप भी देंगे. ये बच्चे वे हैं जिन्होंने कोरोना के दौरान अपने माता-पिता को खो दिया है.

भारत के मुख्य न्यायधीश एनवी रमना शनिवार रांची पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जस्टिस रमन्ना शनिवार को रांची में आयोजित जस्टिस एसबी सिन्हा मेमोरियल लेक्चर में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वे झालसा और झारखंड ज्यूडिशीयल अकादमी के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. रांची में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य न्यायाधीश प्रमंडलीय न्यायालय चांडिल और नगर उंटारी का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. इसके बाद झालसा के प्रोजेक्ट शिशू के तहत कोरोना काल में अपने माता पिता को खोनेवाले बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का भी वितरण करेंगे.

इसके अलावा सीजेआई ने निराश्रितों की सुरक्षा और उनके अधिकारियों को संरक्षित करने में मध्यस्थता की भूमिका पर भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में सीजेआई निराश्रितों को उनके अधिकार से अवगत कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details