कवर्धा/रायपुर: मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है. राज्य के कबीरधाम जिले में प्रदेश के पहले एथेनॉल प्लांट का शुभारंभ सीएम भूपेश बघेल ने किया है. यह प्लांट करीब 141 करोड़ की लागत से बना है. इसका लोकार्पण सीएम ने करते हुआ कहा कि यह हमारी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह प्रदेश का गन्ना आधारित सबसे बड़ा और पहला एथेनॉल प्लांट है. एथेनॉल प्लांट की स्थापना भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने की जमीन पर किया गया है.
पीपीपी मॉडल से बना है एथेनॉल प्लांट: यह इथेनॉल प्लांट पीपीपी मॉडल पर बनकर तैयार हुआ है. भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने तथा छत्तीसगढ़ डिस्टीलरी लिमिटेड की सहायक इकाई एनकेजे बॉयोफ्यूल लिमिटेड के बीच करार हुआ. जिसके बाद यह प्लांट बनकर तैयार हुआ है. यह तीनों इकाई मिलकर काम करेगी. इस प्लांट के बनने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इससे प्रदेश में आर्थिक समृद्धि आएगी और बायोफ्यूल की दिशा में राज्य आगे बढ़ेगा.