दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ की सियासत फिर गर्म, सोनिया से मिले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव

छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर तेज है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की.

सोनिया टीएस सिंह देव
सोनिया टीएस सिंह देव

By

Published : Nov 17, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी अपने आंतरिक असंतोष को खत्म करने की कोशिश कर रही है.

बुधवार को छत्तीसगढ़ की सियासत फिर तेज हो गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में उनके आवास 10 जनपथ पर मुलाकात की.

बैठक करीब आधे घंटे तक चली. हालांकि सिंह देव मीडिया से रूबरू नहीं हुए. पत्रकारों से बात करने से बचने के लिए वह कांग्रेस अध्यक्ष के आवास से पीछे के गेट से निकले.

बघेल ने भी की थी सोनिया-प्रियंका से मुलाकात
सीएम भूपेश बघेल और देव के बीच महागठबंधन के अंदर महीनों से चल रही सत्ता की खींचतान के बीच यह बात सामने आई है. टीएस सिंह देव काफी समय से पार्टी आलाकमान से समय मांग रहे थे. यह एक अहम मुलाकात मानी जा सकती है क्योंकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.

हालांकि, छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना कम लगती है क्योंकि बघेल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. बघेल को राज्य के लिए पार्टी का विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, और उन्हें राज्य के नेताओं और पार्टी की चुनाव मशीनरी के साथ समन्वय करने का काम दिया गया है.

पढ़ें- CM बघेल ने सोनिया और प्रियंका से मुलाकात की, UP चुनाव एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा

Last Updated : Nov 17, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details